शूटिंग के लिए बिहार बना मल्लिका शेरावत की पहली पसंद, बोलीं- मैं रवि किशन की फैन

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत शुक्रवार को पहली बार बिहार की राजधानी पटना पहुंचीं, जहां उन्होंने न केवल लिट्टी-चोखा खाने की इच्छा जताई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार में फिल्म शूट करना चाहती हैं मल्लिका शेरावत
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत शुक्रवार को पहली बार बिहार की राजधानी पटना पहुंचीं, जहां उन्होंने न केवल लिट्टी-चोखा खाने की इच्छा जताई, बल्कि कहा कि वह रवि किशन की फैन हैं और मौका मिलने पर बिहार में फिल्म बनाएंगी. मल्लिका शेरावत ने बताया, “मैं पहली बार बिहार आई हूं और यहां पर मुझे हर जगह एक्सप्लोर करना है. यहां की फेमस डिश लिट्टी-चोखा के साथ कचौड़ी खानी है. मेरी इच्छा है कि सड़क के किनारे जो मिलता है, वही खाऊं, मैंने सुना है, वो टेस्टी होता है."

राज्य में हुए विकास को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, “बिहार काफी डेवलप हो चुका है. मैं एयरपोर्ट देखकर बहुत ही खुश और हैरान हूं कि इतना अच्छा एयरपोर्ट बना है. सड़कें और यहां के विकास को देखकर खुश हूं." कई शानदार फिल्मों में काम कर चुकीं मल्लिका ने बताया कि वह अभिनेता रवि किशन की प्रशंसक हैं और उनके साथ काम भी करना चाहती हैं. उन्होंने बताया, "मुझे बिहार और यहां के कलाकार काफी पसंद हैं. मैं रवि किशन की फैन हूं और मौका मिला तो जरूर फिल्म बनाना चाहूंगी.”

मल्लिका हरियाणा के रोहतक से हैं. उनका असली नाम रीमा लांबा है. एक्ट्रेस के पिता चाहते थे कि वह आईएएस ऑफिसर बनें, लेकिन उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाया. मल्लिका शेरावत कई शानदार फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमें 'मर्डर', 'ख्वाहिशें', 'बचकर रहना रे बाबा', 'डर्टी पॉलिटिक्स', 'वेलकम', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'डबल धमाल', 'जीनत' जैसी फिल्में शामिल हैं.

मल्लिका कई हॉलीवुड फिल्म 'द मिथ', 'पॉलिटिक्स ऑफ लव' और 'टाइम रेडर्स' में भी काम कर चुकी हैं. हाल ही में मल्लिका शेरावत, राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आई थीं. इस फिल्म के जरिए मल्लिका ने लंबे समय के बाद कमबैक किया था.

Featured Video Of The Day
Surat Fire BREAKING: सूरत के Textile Market की बड़ी बिल्डिंग में भीषण आग | Gujarat | Top News