पेरिस की गलियों में दिखी मल्लिका शेरावत की स्टाइलिश चाल, वायरल हुआ एक्ट्रेस का Video

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) इस वीडियो में स्टाइलिश अदाओं के फैन्स का दिल जीत रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

कोविड काल में जहां सब कुछ थम गया था. लोग अपने घरों में बंद थे और सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी छुट्टियों के फोटोज शेयर कर बता रहे थे कि वे ट्रैवलिंग, आउटिंग को कितना मिस कर रहे है. अब वैक्सीनेशन के बाद लोग कुछ हद तक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे महौल में बॉलीवुड स्टार्स भी बाहर निकलकर छुट्टियां इंजॉय करते नजर आ रहे है. कई स्टार्स छुट्टियां मनाने के लिए विदेशों का रुख कर रहे है और अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं, हाल ही में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने अपने इंस्टाग्राम पर पेरिस वेकेशन का एक वीडियो शेयर किया है. 'Walking into the weekends' कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस पेरिस की फेमस स्ट्रीट्स पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही है.

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने जिस वीडियो को पोस्ट किया है, उसमें मल्लिका ने स्टाइलिश स्लीवलेस टीशर्ट को पहना है, और जिस तरह से एक्ट्रेस वॉक कर रही है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है, मल्लिका पेरिस की शानदार स्ट्रीट्स पर नहीं बल्कि किसी रैंप पर वॉक कर रही हो. 'Walking into the weekends#  कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस वीडियो पर फैन्स 'beautiful' और 'ab india aa jao' जैसे कमेंट कर बता रहे हैं, कि वो उन्हें कितना मिस कर रहे है.

Advertisement

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) को घूमने के साथ ही फ़ोटो शूट का बहुत शौक है, इसलिए वे जहां भी जाती है वहां अपने साथ किसी ऐसे व्यक्ति को जरूर लेकर जाती है, जो उनकी दिलकश अदाओं के फ़ोटो क्लिक कर सकें. बॉलीवुड में मल्लिका अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती है. मल्लिका ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी काम किया है. मल्लिका का असली नाम रीमा लाम्बा है. मर्डर फिल्म से मल्लिका शेरावत बॉलीवुड में चर्चा में आई थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द