मल्लिका शेरावत ने 'दंगल' का ऑडिशन कर लिया था क्लियर, फिर भी आमिर खान ने इस वजह से कर दिया था रिजेक्ट

मल्लिका शेरावत ने आमिर खान की फिल्म दंगल के लिए ऑडिशन दिया था और यह सबको पसंद भी आया था. लेकिन फिर भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने इस वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. पढ़ें डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मल्लिका शेरावत इस वजह से नहीं बन पाई थीं आमिर खान की दंगल का हिस्सा
नई दिल्ली:

अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत फिल्म 'दंगल' में गीता और बबीता फोगाट की मां का किरदार निभाने वाली थीं. फिल्म में आमिर खान की पत्नी के किरदार के लिए मल्लिका शेरावत ने ऑडिशन भी दिया था, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि मल्लिका की बात नहीं बन पाई और वह इस आइकॉनिक फिल्म से आउट हो गईं.  मल्लिका खुद इस बारे में बता चुकी हैं कि आखिर वो क्या वजह थी, जिसने उन्हें इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनने दिया

फिल्म मर्डर के बाद रातोंरात स्टार बनी मल्लिका शेरावत ने नितेश तिवारी की फिल्म दंगल के लिए ऑडिशन दिया था. फिल्म में उन्हें आमिर खान की पत्नी यानी गीता और बबीता फोगाट की मां के किरदार के लिए चुना जाना था. मल्लिका ने इस फिल्म का ऑडिशन भी दिया और रिपोर्ट्स के अनुसार ये मेकर्स को पसंद भी आया लेकिन आमिर खान ने उन्हें फिल्म में कास्ट करने से मना कर दिया, क्योंकि उनका मानना था कि मल्लिका चार जवान लड़कियों की मां बिल्कुल भी नहीं लग सकतीं.

मल्लिका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, "मैंने दंगल में आमिर की पत्नी के रोल के लिए ऑडिशन दिया था. आमिर खान और फिल्म यूनिट को मेरा ऑडिशन पसंद आया. लेकिन जैसा कि मेरी भूमिका 4 बड़ी लड़कियों की मां की होगी, आमिर ने महसूस किया जो कुछ भी किया जाए मैं चार किशोर बेटियों की मां नहीं लग सकती. यही एकमात्र कारण है कि मुझे फिल्म में कास्ट नहीं किया गया.

बता दें कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस साक्षी तंवर को बाद में आमिर खान की ऑनस्क्रीन पत्नी की भूमिका के लिए फाइनल किया गया, जिन्होंने इस रोल को बखूबी निभाया. फिल्म दंगल एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें आमिर खान महावीर सिंह फोगट की भूमिका में थे, वहीं सान्या मल्होत्रा और फातिमा शेख ने बबीता और गीता फोगाट की भूमिका निभाई थी.

Featured Video Of The Day
Sambhal के MP Ziaur Rahman Barq को Allahabad High Court से बड़ा झटका, FIR रद्द करने की मांग ठुकराई