सच्चे फिल्म लवर हैं तो बताइए ये 5 फिल्में देखी हैं? तुरंत चेक कर पता लगाइए कहीं मिस तो नहीं हो गया साउथ का ये दमदार मसाला

मलयालम फिल्मों के लिए साल 2024 बहुत शानदार रहा है. इस साल कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुई हैं. उन्हीं में से कुछ फिल्में बताते हैं जो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिनेमा का असली डोज है तैयार
Social Media
नई दिल्ली:

मलयालम फिल्में इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना रही हैं. साल 2024 इस इंडस्ट्री के लिए शानदार रहा है. कई फिल्में सिनेमाघरों पर रिलीज हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया तो कुछ ने ओटीटी पर ही सीधे डेब्यू किया. इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. आप इनकी लिस्ट अभी से नोट कर लीजिए क्योंकि वीकेंड आपको खास होने वाला है.

बोगनविलिया

बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के बाद, बोगनविलिया अब ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार है. ये फिल्म सोनी लिव पर 13 दिसंबर को रिलीद होने जा रही है. सोनीलिव ने सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट भी कर दी है.

हर

लिजिन जोस के डायरेक्शन में बनी ये हर अलग-अलग बैकग्राउड की पांच महिलाओं की आकर्षक कहानियां बताती है. इनमें से हर एक अपने संघर्षों और चुनौतियों से जूझ रही है. ये 29 नवंबर को मनोरमामैक्स पर रिलीज हो चुकी है. 

सीक्रेट

फेमस स्क्रीनराइटर एसएन स्वामी ने सीक्रेट के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा जो एक मनोरंजक मलयालम रहस्य नाटक है. अपर्णा दास और रंजीत के साथ मुख्य भूमिका में ध्यान श्रीनिवासन की यह फिल्म पहली बार जुलाई 2024 में सिनेमाघरों में आई थी. कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो दूसरों के जीवन में त्रासदियों के भयावह पूर्वाभासों से परेशान है. अब ये फिल्म 24 नवंबर को मनोरमा मैक्स पर रिलीज हो चुकी है.

गुमास्ता

ये एक मर्डर मिस्ट्री है जिसे आप एक बार देख लेंगे तो आपको दिमाग चकरा जाएगा. कई लोग इसे देख भी चुके हैं और इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. ये फिल्म 8 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है.

किष्किन्धा कंडम

यह कहानी एक सेवानिवृत्त सैनिक और उसके परिवार की है जो अपने पैतृक घर लौटते हैं लेकिन उनकी शांति तब भंग होती है जब एक बेशकीमती बन्दूक गायब हो जाती है. ये फिल्म 19 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ICC Women's World Cup Breaking News: Australia को रौंदकर Team India पहुंची World Cup 2025 Final में