2024 में इस फिल्म इंडस्ट्री को हुआ 700 करोड़ का नुकसान, रिलीज हुई 199 फिल्में, सिर्फ इन 26 ने ही भरी झोली

न्यू ईयर 2025 से एक दिन पहले बुरी खबर आई है. जानकारी के अनुसार, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को 2024 में 700 करोड़ का नुकसान हुआ है. जबकि इस साल 199 फिल्में आईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
2024 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका
नई दिल्ली:

Malayalam Cinema Loss: साउथ सिनेमा साल दर साल कमाई और हिट फिल्मों के चलते बॉलीवुड पर भारी पड़ रहा है. साउथ सिनेमा में टॉलीवुड (तेलुगू), कॉलीवुड (तमिल), सैंडलवुड (कन्नड़) और मलयालम सिनेमा हर साल अपनी फिल्मों से धमाका करते हैं. फिलहाल तेलुगु से 'पुष्पा 2 द रूल' और मलयालम सिनेमा से एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मार्को' बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं. इस बीच रिपोर्ट है कि मलयालम सिनेमा के लिए साल 2024 बड़ा घाटे वाला साल रहा है. मौजूदा साल में तकरीबन 199 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और इनमें से महज 26 फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है.

मलयालम सिनेमा को 700 करोड़ का घाटा

केरल फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने अपने एक बयान में इसकी जानकारी दी है. स्टेटमेंट में बताया है कि साल 2024 में मलयालम सिनेमा से 199 फिल्में रिलीज हुई हैं और जिनमें से बस 26 फिल्में ही चल पाई हैं. इन सभी फिल्मों की कुल लागत 1000 करोड़ रुपये थी और सिर्फ 300 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है. वहीं, मलयालम सिनेमा को इस साल 700 करोड़ का मोटा घाटा हुआ है. मेकर्स ने इस घाटे की बड़ी वजह फिल्म की लागत और एक्टर्स की मोटी फीस बताई है. आइए जानते हैं साल 2024 में मलयालम सिनेमा से 100 करोड़ और 50 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्मों के बारे में. साथ ही जानेंगे कि सुपरस्टार मोहनलाल की किस फिल्म ने दर्शकों को निराश किया.

100 करोड़ी क्लब में एंट्री करने वाली फिल्में

साल 2024 में कुछ ही मलयालम ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है. 100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में आवेशम, मंजुमेल बॉयज, आडुजीवतम, प्रेमालू  और एआरएम शामिल है. इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म मंजुमेल बॉयज है, जिसने 242 करोड़ रुपये कमाए हैं.  वहीं, 50 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में कांडम, किष्किंदा, वर्षांगल्कु सेशम और गुरुवयुयर अंबालानदायिल शामिल हैं. मौजूदा साल में कई मलयालम फिल्में री-रिलीज हुईं, जिसमें मंचित्रांतझू और वेलियेट्टन शामिल हैं. वहीं, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म बरोज भी फ्लॉप साबित हुई है और इससे सुपरस्टार के फैंस काफी निराश हुए. वहीं, केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने इस पर चिंता जाहिर की है और मेकर्स पर ज्यादा से ज्यादा अच्छी फिल्में बनाने को कहा है.

Featured Video Of The Day
Delhi: Cyber Extortion का सनसनीखेज मामला आया सामने, American Model बन लड़कियों को किया Blackmail
Topics mentioned in this article