एक्ट्रेस अपर्णा नायर की हुई मौत, फांसी के फंदे से लटका मिला शव

पुलिस ने बताया कि अपर्णा अपने पति और बच्चों के साथ रहती थीं. घटना बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है. पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना निजी अस्पताल द्वारा मिली जहां उन्हें ले जाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक्ट्रेस अपर्णा नायर की हुई मौत
नई दिल्ली:

मलयालम अभिनेत्री अपर्णा नायर अपने आवास पर फंदे से लटकी पाई गईं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि कई फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय कर चुकीं 33 वर्षीय अभिनेत्री कल रात यहां करमना के पास अपने आवास में अपने कमरे में फंदे से लटकी पाई गईं. पुलिस ने बताया कि अपर्णा अपने पति और बच्चों के साथ रहती थीं. घटना बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है. पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना निजी अस्पताल द्वारा मिली जहां उन्हें ले जाया गया था.

एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘हमें अस्पताल ने घटना की सूचना दी थी और इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.'' उनके परिवार में पति और दो बच्चे हैं. पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है और पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने यह कदम उठाया. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump के वो 7 फैसले जिनसे दुनिया हो गई परेशान और हो सकता है America को भी नुकसान | USA