51 वर्षीय एक्टर का होटल के कमरे में मिला शव, कर रहे थे फिल्म की शूटिंग

मलयालम एक्टर कालाभवन नवास का 51 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका शव होटल के कमरे में पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kalabhavan Navas death: होटल के कमरे में मिला मलायलम एक्टर कालाभवन नवास का शव
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा से एक और बुरी खबर सामने आई है. पिछले कुछ हफ्तों में तेलुगू एक्टर कोटा श्रीनिवास राव, तमिल एक्टर राजेश और तेलुगू एक्टर फिश वेंकट के निधन की खबर मिली, जिससे इंडस्ट्री शोक में थी. लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि मलयालम एक्टर कालाभवन नवास का 51 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो पुलिस ने बताया कि मलयालम फिल्म एक्टर और मिमिक्री कलाकार कलाभवन नवास चोट्टानिकारा के एक होटल में मृत पाए गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शुक्रवार शाम को तब सामने आई जब होटल के कर्मचारियों ने अधिकारियों को सूचना दी. जहां कालाभवन नवास एक फिल्म की शूटिंग के लिए ठहरे हुए थे. पुलिस ने बताया कि उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को संदेह है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने से एक्टर का निधन हुआ.

एक्टर के निधन की खबर से फैंस काफी दुखी हैं. वहीं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. जबकि सोशल मीडिया पर एक्टर के चाहने वाले उनके लिए शोक व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सेलेब्स भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

बता दें, कालाभवन नवास ने मलयालम सिनेमा में मिमिक्री कलाकार, प्लेबैक सिंगर और एक्टर के रुप में फेमस हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कई चर्चित फिल्मों जैसे 'हिटलर ब्रदर्स', 'जूनियर मैंड्रेक', 'मट्टुपेट्टी मचान', चंदामामा', 'अम्मा अम्मायम्मा', 'मीनाक्षी कल्याणम', 'माई डियर कराडी', 'वन मैन शो', 'वेट्टम', 'चट्टाम्बिनाडु', 'कोबरा', 'एबीसीडी', 'मायलंची मोनचुल्ला विदु', 'मेरा नाम' और 'मिमिक्स एक्शन 500' में यादगार भूमिकाएं निभाईं.

इसके अलावा उन्होंने टेलीविजन और स्टेज शोज के जरिए भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. उनकी निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो परिवार में पत्नी रेहाना नवास हैं, जो एक एक्ट्रेस है. कपल ने 2002 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे नाहरिन, रिहान और रिदवान हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Murder Case: Muzaffarpur में गैस एजेंसी लूटपाट, संचालक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी