होटल के कमरे में मिला एक्टर का शव, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच जारी है और मौत का कारण जानने के लिए फोरेंसिक परीक्षण कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि दिलीप शंकर कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का निधन
नई दिल्ली:

मलयालम फिल्म और टेलीविजन एक्टर दिलीप शंकर रविवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक होटल के कमरे में मृत पाए गए. केरल पुलिस के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि दिलीप शंकर दो दिन पहले होटल में रुके थे. हालांकि, जब होटल स्टाफ ने उनके कमरे में कोई गतिविधि नहीं देखी और कमरे से दुर्गंध आ रही थी, तो उन्हें संदेह हुआ. जब कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उन्होंने एक्टर को मृत पाया. इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच जारी है और मौत का कारण जानने के लिए फोरेंसिक परीक्षण कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि दिलीप शंकर कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसके कारण यह दुखद घटना घटी. दिलीप शंकर ने मलयालयम इंडस्ट्री के कई पॉपुलर सीरियल में काम किया है, जिनमें 'अम्मा अरियाथे', 'सुंदरी' और 'पंचाग्नि' जैसे बेहतरीन धारावाहिक शामिल हैं.

कैंटोनमेंट पुलिस के एसएचओ ने मीडियाकर्मियों को बताया कि अनुमान है कि यह मौत कम से कम दो दिन पहले हुई होगी. होटल के कमरे में एसी काम कर रहा था और शव सामान्य परिस्थितियों में की तुलना में उतना सड़ा-गला नहीं था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक्टर को कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, लेकिन मौत का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

Advertisement

कुछ रिपोर्टों में बताया गया कि केरल के एर्नाकुलम के मूल निवासी दिलीप शंकर टेलीविजन धारावाहिक (शो) 'पंचाग्नि' की शूटिंग के लिए केरल की राजधानी में थे. शो के निर्देशक ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि एक्टर गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. हालांकि, बीमारी का तुरंत पता नहीं चल सका था. दिलीप शंकर बीमारी का इलाज करवा रहे थे.

Advertisement

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम उस होटल के कमरे की जांच करेगी जिसमें दिलीप शंकर रुके थे. एक पुलिस सूत्र ने बताया कि होटल के कमरे की प्रारंभिक जांच में किसी गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahindra Thar Roxx: KTM 390 Enduro R का रिव्यु | NDTV Auto Show | NDTV India