शाहरुख खान की जबरदस्त फैन हैं मलाला यूसुफजई, इस फोटो से आपको भी लग जाएगा अंदाजा

मलाला यूसुफजई ने बीते मंगलवार को अपनी शादी की खबर को पब्लिक किया था. अब उनकी शाहरुख खान के कट आउट के साथ एक फोटो वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मलाला यूसुफजई की फोटो शाहरुख खान के कट आउट के साथ
नई दिल्ली:

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक आला अधिकारी असर मलिक के साथ ब्रिटेन में विवाह बंधन में बंध गईं. मलाला ने बीते मंगलवार को शादी की कई तस्वीरें शेयर कीं और लोगों को इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने शादी कर ली है. इस खबर के सामने आने के बाद दुनियाभर से उन्हें बधाई संदेश आए. अब मलाला की एक थ्रोबैक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो शाहरुख खान की एक कट आउट फोटो के सामने तस्वीर खिंचवाती नजर आ रही हैं. फोटो में असर मलिक भी नजर आ रहे हैं.

मलाला यूसुफजई बीते जुलाई के महीने में अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर असर मलिक ने शाहरुख खान संग उनकी तस्वीर को शेयर कर खास अंदाज में बर्थडे की बधाई दी थी. मलाला शाहरुख खान की बड़ी प्रशंसक हैं और कई मौकों पर उनकी इस बात को कहा है. असर मलिक द्वारा शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है कि मलाला इसमें लाइट ब्लू सलवाल कमीज में असर के साथ पोज दे रही हैं और उनके बगल में बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान का एक बड़ा कट आउट है.

Advertisement

Advertisement

असर मलिक ने मलाला यूसुफजई के इस फोटो को शेयर कर लिखा था: "अमेजिंग मलाला को जन्मदिन की मुबारकबाद शाहरुख के साथ एक कैमियो करना ही था." मलाला ने जब से अपनी शादी की खबर पब्लिक की है, तब से ही उनकी कई तस्वीरों को यूजर शेयर कर रहे हैं. उनकी एक और तस्वीर वायरल है, जिसमें वो शाहरुख खान के कट आउट को पड़क कर फोटो खिंचा रही हैं. मलाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी फेवरेट फिल्म शाहरुख खान की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' है.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता यूसुफजई को लड़कियों की शिक्षा के लिए बिना किसी खौफ के आवाज उठाने के लिए स्वात घाटी में 2012 में तालिबान आतंकवादियों ने उस वक्त गोलियां मारी थीं, जब वह स्कूल से घर लौट रही थीं. बेहतर इलाज के लिए यूसुफजई को इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम लाया गया था. ठीक होने के बाद यूसुफजई ने फिर से स्कूल जाना शुरू किया और जून 2020 में उन्होंने ऑक्सफोर्ड से स्नातक किया. इस दौरान भी वह लड़कियों की शिक्षा और उनकी बेहतरी के लिए आवाज उठाती रहीं. मजह सत्रह साल की उम्र में यूसुफजई को नोबेल का शांति पुरस्कार प्रदान किया गया था और इसी के साथ वह सबसे कम उम्र में यह पुरस्कार पाने वाली शख्स बन गई थीं.

यह वीडियो भी देखें: Sooryavanshi Review: मसाला एंटरटेनर है अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!