बिना प्रमोशन साउथ की इस फिल्म को लोगों ने बताया मास्टरपीस, मलैकोटे वालिबान पर लोगों ने दिया ये रिव्यू

Malaikottai Vaaliban Social Media Review In Hindi: फाइटर को टक्कर देने सिनेमाघरों में मलैकोटै वालिबन रिलीज हो गई है, जिसे फैंस को सोशल मीडिया पर खूब सपोर्ट मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Malaikottai Vaaliban Social Media Review मलैकोटै वालिबन पर आया फैंस का रिएक्शन
नई दिल्ली:

Malaikottai Vaaliban Twitter Review In Hindi: 25 जनवरी को केवल ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर ही नहीं बल्कि साउथ की दो फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें योगी बाबू की थोकुदुरई और मोहनलाल की मलैकोटै वालिबन है, जिसकी बीते दिनों खूब चर्चा सुनने को मिली है. 63 साल के एक्टर की मलैकोटै वालिबन का भले ही दमदार प्रमोशन देखने को मिला हो. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म की रिलीज होते ही खूब चर्चा देखने को मिल रही है. वहीं फैंस इसे मास्टरपीस कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

एक यूजर ने ट्विटर पर रिएक्शन देते हुए लिखा, मलैकोटै वालिबन का निर्माण की खासियत लिजो स्टाइल और गुणवत्तापूर्ण काम के साथ तकनीकी रूप से बहुत समृद्ध है. मोहनलाल पूरी फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग कर रहे हैं. हालांकि दूसरे भाग की बात करें तो पटकथा और लेखन थोड़ा कमजोर है. ओवर ऑल फिल्म ओके है. आइडिया नहीं लगा सकते कि फिल्म कनेक्ट करेगी या नहीं.  

दूसरे यूजर ने लिखा, फिल्म जो देखने गए उनके पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. आप फिल्म को इंटरवल तक देख सकते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, निराशाजनक... एलजेपी स्टाइल मूवी लेकिन बड़ी ऑडियंस के लिए यह काफी नहीं है. एक्शन भी काम नहीं आया. पता नहीं क्यों दूसरे पार्ट का अनाउंस किया है. 

Advertisement

चौथे यूजर ने लिखा, डीओपी को नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए. मास्टरपीस है. पांचवे यूजर ने लिखा, मोहनलाल ने पूरी फिल्म पर टेक ओवर किया है. खूनी इंटरवल के बाद का सीन देखने लायक है. 

Advertisement

फिल्म की बात करें तो लिजो जोस पेलिसेरी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में मोहनलाल अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म को फैंस का अबतक खूब प्यार मिला है, जिसके बाद अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कितना कमाल दिखाती है और फाइटर से कितनी फाइट कर पाती है. यह देखना दिलचस्प होगा. 

Featured Video Of The Day
Jodhpur News: Seema Haider के बाद अब Pakistani Meena बनी हिंदुस्तान की बहू | Latest News