63 साल के मोहनलाल की मलैकोटै वालिबन का टीजर देख चौंके फैंस, बोले- सिंपल लेकिन पावरफुल..

साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की एक और फिल्म का टीजर आ गया है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Malaikottai Vaaliban: मोहनलाल की मलैकोटै वालिबन का टीजर आया सामने
नई दिल्ली:

Malaikottai Vaaliban Teaser: साउथ की फिल्मों के टीजर और ट्रेलर देख फैंस कई बार बॉलीवुड के फिल्मों को भूल जाते हैं. इसी बीच एक टीजर है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. रिलीज हुए 14 घंटे भी नहीं हुए और 4.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज फिल्म को मिल चुके हैं. हैरान की बात यह है कि इस फिल्म में कोई जवान हीरो नहीं बल्कि 63 साल के एक्टर का दमदार लुक ध्यान खींच रहा है. फैंस को टीजर इतना पसंद आ रहा है कि सोशल मीडिया पर इसी की चर्चा देखने को मिल रही है. 

यह फिल्म और कोई नहीं सुपरस्टार मोहनलाल की मलैकोटै वालिबन है, जिसका 1.30 मिनट का टीजर फैंस के रौंगटे खड़े कर दे रहा है. ट्रेलर को देखने के बाद फैंस मोहनलाल के लॉन्ग हेयर लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इतना ही नहीं टीजर में दमदार आवाज के साथ दिया गया मैसेज लोगों का ध्यान खींच रहा है. 

लिजो जोस पेलिसेरी, जो अपने शानदार फिल्म मेकिंग स्किल्स के जाने जाते हैं उनका मोहनलाल के साथ यह पहला कोलैबोरेशन है. कहानी पीएस रफीक की लिखी हुई है, जबकि कहानी में मोहनलाल को आजादी से पहले के समय के एक पहलवान के रोल में देखा जाएगा, जिसकी झलक टीजर में दिख गई है.

इससे पहले फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें 63 साल के मोहनलाल का लुक पहचानने में नहीं आ रहा था. गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग 130 दिनों तक चली, जिसमें राजस्थान, चेन्नई और पुडुचेरी (पांडिचेरी) की कई लोकेशन को कवर किया गया. मलाइकोट्टई वालिबन लिजो जोस पेलिसेरी का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, जो अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: Sridhar Vembu को मिला डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड! सक्सेस पर खास बातें