मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान बड़े होकर दिखते हैं हैंडसम हंक, लेटेस्ट PHOTOS देख कर फैंस बोले- अंकल सलमान खान की तरह दमदार पर्सनालिटी  

मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस शो में मलाइका अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे करती दिख रही हैं. 'मूविंग इन विद मलाइका' के लेटेस्ट एपिसोड में उनके बेटे अरहान खान नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान बड़े होकर दिखते हैं हैंडसम हंक
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस शो में मलाइका अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे करती दिख रही हैं. 'मूविंग इन विद मलाइका' के लेटेस्ट एपिसोड में उनके बेटे अरहान खान नजर आए. मलाइका के बेटे को इस एपिसोड मे देख कर फैंस हैरान रह गए. वह बेहद हैंडसम दिखते हैं. लुक की बात करें तो वह अपने अंकल सलमान खान और पापा अरबाज खान पर गए हैं. उनकी पर्सनालिटी उन्ही की तरह काफी अट्रैक्टिव है. 

बता दें कि अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने हाल ही में अपने बेटे के करियर के बारे में बात की. एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने बेटे अरहान खान के बॉलीवुड करियर के बारे में बात की है. उनके बेटे अरहान अमेरिका में फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म मेकर करण जौहर को एक फिल्म में असिस्ट किया. आगे वह अपने पिता को फिल्म मेकिंग में असिस्ट करेंगे. अरहान खान अरबाज और उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा की इकलौती संतान हैं.

कपल 1998 में शादी के बंधन में बंध गए और शादी के 18 साल से अधिक समय के बाद मई 2017 में अपने तलाक ले लिया. उनके बेटे अरहान का जन्म 9 नवंबर, 2002 को हुआ था. यह पूछे जाने पर कि क्या अरहान बॉलीवुड में एंट्री करेंगे. अरबाज ने इसके जवाब में कहा कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पटना शुक्ला' में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने अरहान की यूनिवर्सिटी लाइफ कैसी थी, इसकी एक झलक भी दी है. 

उन्होंने बताया , “मेरा बेटा अरहान इस समय एक लॉन्ग आइलैंड फिल्म स्कूल में पढ़ रहा है, वह अपने दूसरे वर्ष के पहले सेमेस्टर में है. वह वहां अपना समय काफी एन्जॉय कर रहा है. अरबाज ने कहा कि उनके बेटे ने हाल ही में करण जौहर के साथ एक प्रोजेक्ट में काम किया था और वह अपनी अगली फिल्म में अपने पिता के साथ काम करेंगे. मैं अगले महीने उसके आने और मेरी फिल्म में काम करने को लेकर उत्सुक हूं, क्योंकि वह फिल्म निर्माण सिखना चाहता हैं. 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया