मलाइका अरोड़ा ने कुछ यूं दिखाई 2022 के खास पलों की झलक, VIDEO में नजर आए बॉयफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने 60 फोटो के साथ साल 2022 की यादें फैंस के साथ शेयर की हैं. इनमें बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ भी कुछ फोटोज हैं, जो तेजी से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मलाइका अरोड़ा ने शेयर की साल 2022 की यादें
नई दिल्ली:

नए साल के मौके पर कई सेलेब्स ने अपनी साल 2022 की अनदेखी फोटो और वीडियो शेयर की हैं. जहां बीते दिनों आलिया ने अपनी प्रैग्नेंसी और शादी की अनदेखी फोटो शेयर की तो वहीं अब एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने 60 फोटो के साथ साल 2022 की यादें फैंस के साथ शेयर की हैं. इनमें बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ भी कुछ फोटोज हैं, जो तेजी से वायरल हो रही है. वहीं इन फोटोज पर फैंस अपना रिएक्शन देते हुए शादी का सवाल पूछ रहे हैं.

60 फोटोज में दिखाई 2022 की खास पल

कुछ देर पहले मलाइका अरोड़ा ने 2022 की यादों को शेयर करते हुए 60 फोटो शेयर की हैं, जिसमें उनके खूबसूरत लुक्स के अलावा बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर, दोस्त करीना कपूर के साथ फोटो शामिल हैं. मलाइका ने तेज स्पीड वाली इस फोटो वाली वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'वह साल जो इन 60 फोटोज में था.... #bye2022hello2023.' वीडियो की पहली फोटो से लेकर आखिरी फोटो में मलाइका का खूबसूरत अवतार देखने को मिला है. वहीं बीच की फोटो में अर्जुन कपूर से लेकर करीना कपूर के साथ बिताए हुए खूबसूरत पलों की झलक देखने को मिली है.

 फैन कर रहे तारीफ

मलाइका की इन फोटोज पर फैंस का भी रिएक्शन देखने को मिल है. एक्ट्रेस के एक फैन ने लिखा, "अब नए साल में शादी भी कर लो जल्दी जल्दी." दूसरे ने लिखा, "यह बहुत ज्यादा है और फायर वाली इमोजी शेयर की है." तीसरे ने लिखा, "वह बोल्डनेस की रानी है आग है आग क्वीन मल्ला".

बता दें, मलाइका अरोड़ा हाल ही में बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थी, जिसमें वरुण धवन और उनकी वाइफ समेत उनके दोस्त नजर आए थे.

Featured Video Of The Day
Dubai में टीचर बनना चाहते हैं तो जान लें पूरा प्रोसेस, लाखों में मिलती है सैलरी | Teacher | Jobs