बिग बॉस से निकलते ही फराह खान से मिले 'छोटे भाईजान', फोटो शेयर करते ही मलाइका अरोड़ा ने दिया ये रिएक्शन

बाद फराह खान ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें वह भाई साजिद खान और सिंगर अब्दू रोजिक के साथ 'बुरगिर' पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर मलाइका अरोड़ा खान का भी रिएक्शन देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फराह खान से मिलने पहुंचे अब्दू रोजिक
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट साजिद खान और अब्दू रोजिक शो से बाहर निकल गए हैं, जिसमें फैंस का दो तरफा रिएक्शन देखने को मिला था. दरअसल, साजिद खान के शो से बाहर निकलने से जहां फैंस खुश होते दिखे थे तो वहीं अब्दू रोजिक के जाने से फैंस काफी निराश हुए थे. हालांकि अपने काम के कमिटमेंट्स के चलते दोनों ने शो छोड़ने के फैसला किया है. इसी बीच फराह खान ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें वह भाई साजिद खान और अब्दू रोजिक के साथ 'बुरगिर' पार्टी करते हुए नजर आ रही हैं. 

फराह से मिले अब्दू रोजिक

हाल ही में बिग बॉस 16 के फैमिली वीक में नजर आने वाली फराह खान ने शो में आकर कहा था कि उन्हें 3 भाई और मिल गए हैं, जिसका मतलब अब्दू रोजिक, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे से था. इसी बीच डायरेक्टर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अब्दू रोजिक और साजिक खान के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए फराह ने कैप्शन में लिखा, #bigboss16 के इस सीज़न में मेरे 2 पसंदीदा.. कभी-कभी दिल जीतना भी बेहतर होता है. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी कैप्शन में शेयर की है.

डायरेक्टर फराह खान की इन फोटो पर फैंस और सेलेब्स के रिएक्शन देखने को मिले हैं. सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा के अलावा मलाइका अरोड़ा ने कमेंट में हार्ट और खुश होने वाली इमोजी शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया है. वहीं इस मंडली को साथ देखकर फैंस भी अपना फनी रिएक्शन देते दिख रहे हैं. 

बता दें, लेटेस्ट एपिसोड में जहां अब्दू रोजिक के शो से बाहर निकलने पर जहां सभी घरवाले इमोशनल होते दिखे थे तो वहीं साजिद खान के शो से निकलने पर फैंस की खुशी जाहिर की थी. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बुलेट पर Rahul-Priyanka...माइलेज मिलेगा? | Tejashwi Yadav | Khabron Ki Khabar