मलाइका अरोड़ा और इस शख्स के बीच क्या है रिश्ता? अफवाहें छोड़िए हम बताते हैं क्या है सच

मलाइका अरोड़ा जब से अर्जुन कपूर से अलग हुई हैं तभी से उनकी जिंदगी में नए प्यार का इंतजार उनसे ज्यादा फैन्स को हो गया है. यही वजह है कि वह किसी के साथ भी नजर आएं तो लोग अफेयर की अफवाह उडा बैठते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मलाइका अरोड़ा और इस शख्स के बीच क्या है रिश्ता? अफवाहें छोड़िए हम बताते हैं क्या है सच
मलाइका के अफेयर की अफवाह पर का सच आया सामने
नई दिल्ली:

एक बार जब कोई खबर या अफवाह इंटरनेट पर आ जाती है तो यह चर्चा के लिए हॉट टॉपिक बन जाती है. यह हर किसी के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाता है. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को पिछले दो दिनों से इसका स्वाद चखने को मिल रहा है जब स्टाइलिस्ट राहुल विजय से उनके 'प्यार' को लेकर अफवाहें उड़ने लगीं. लेकिन सच है क्या ? क्या राहुल मलाइका को डेट कर रहे हैं. राहुल और मलाइका के बीच आखिर कनेक्शन क्या है? एक्ट्रेस के करीबी सोर्स ने एचटी सिटी से बात की और साफ किया कि फिलहाल उनकी जिंदगी में कोई नहीं है, "कृपया अपने फैक्ट्स की जांच करें. वह सिंगल और खुश महिला हैं. राहुल विजय उनके बेटे अरहान के स्टाइलिस्ट हैं और इसलिए उनके दोस्त हैं. ये बात यहीं खत्म हो जाती है. रिलेशनशिप की अफवाह बिल्कुल बेतुकी और अजीब है."

यह सब तब शुरू हुआ जब विजय ने हाल ही में एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट इंजॉय करते हुए मलाइका की एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की. राहुल ने मलाइका की तस्वीर के साथ लिखा, "वेट, क्या यह मलाइका का कॉन्सर्ट था." यहां तक ​​कि दोनों की एक सेल्फी भी वायरल हो रही है जिसने भड़की आग में घी डालने का काम किया है. अब आप जान गए होंगे कि उनके बीच कोई रोमांटिक कनेक्शन नहीं है.

इस साल मलाइका ने एक्टर अर्जुन कपूर से ब्रेकअप कर लिया. इसकी कनफर्मेशन तब हुई जब उन्होंने मुंबई में सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान इसकी अनाउंसमेंट की. भीड़ में से किसी ने मलाइका का नाम चिल्लाया जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "नहीं अब मैं सिंगल हूं, रिलैक्स करो."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar On Judiciary | संसद से ऊपर कोई नहीं: आलोचनाओं के बीच उपराष्ट्रपति का बड़ा बयान