अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा की जिंदगी में आया नया प्यार! सोशल मीडिया पर दिया ये इशारा

अर्जुन कपूर के खुलेआम अपने रिलेशनशिप स्टेटस का ऐलान करने के बाद अब मलाइका ने भी इसे लेकर एक इशारा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मलाइका अरोड़ा की सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
Social Media
नई दिल्ली:

टेलीविजन सेलेब मलाइका अरोड़ा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर अर्जुन कपूर के खुलेआम अपना रिलेशनशिप स्टेटस बताने के बाद अब मलाइका ने इस पर इशारा दिया है. मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रिलेशनशिप पर एक पोस्ट फिर से शेयर की. पोस्ट में लिखा था, "अभी मेरा रिलेशनशिप स्टेटस" इसमें तीन ऑप्शन थे- रिलेशनशिप में, सिंगल और हेहेहे. इसमें आखिरी ऑप्शन हाइलाइट किया गया था. मलाइका ने बस इसे फिर से पोस्ट किया और इसमें कुछ भी नहीं जोड़ा.

मलाइका ने इंस्टा पर शेयर की ये स्टोरी.

अर्जुन ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में क्या कहा था ?

अर्जुन कपूर एक महीने पहले मुंबई के शिवाजी पार्क में राजनेता राज ठाकरे की दिवाली पार्टी में शामिल हुए थे. जब भीड़ बार-बार मलाइका का नाम चिल्ला रही थी तो अर्जुन ने कहा था, "नहीं अभी सिंगल हूं. रिलैक्स करो." अब मलाइका की इस पोस्ट ने सभी का ध्यान खींचा है. 

इस साल की शुरुआत में एक सोर्स ने पिंकविला को बताया, "मलाइका और अर्जुन का रिश्ता बहुत खास था और दोनों एक-दूसरे के दिलों में हमेशा खास जगह बनाए रखेंगे. उन्होंने अलग होने का फैसला किया है और इस मामले में सम्मानजनक चुप्पी बनाए रखेंगे. वे किसी को भी अपने रिश्ते को घसीटने और उसका विश्लेषण करने की इजाजत नहीं देंगे."

मलाइका और अर्जुन 

मलाइका और अर्जुन ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी. हालांकि ना तो मलाइका और ना ही अर्जुन ने कभी अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा कुछ कहा. हालांकि वे अपनी छुट्टियों की रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करते रहे और साथ ही एक-दूसरे को जन्मदिन पर विश भी करते रहे. इस साल सितंबर में मलाइका के पिता अनिल मेहता के निधन के बाद अर्जुन उनसे मिलने भी गए थे.

मलाइका ने पहले एक्टर-फिल्म मेकर अरबाज खान से शादी की थी. वे 1998-2017 तक शादीशुदा थे. मलाइका और अरबाज का एक बेटा अरहान खान है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: दरोगा ने ली 2 लाख रिश्वत फिर Yogi ने क्या किया? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | UP News