मकर संक्रांति का बॉक्स ऑफिस किंग है ये डायरेक्टर, आज तक नहीं दी एक भी फ्लॉप, इनके आगे फीका भाई की ईद का जलवा

त्योहार के मौके पर फिल्म लाना भी एक बड़ा रिस्क होता है. छुट्टी के मौके पर आपकी फिल्म देखने दर्शक आएंगे या नहीं आप नहीं जानते लेकिन एक डायरेक्टर हैं जो एक त्योहार के किंग बन चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मकर संक्रांति के बॉक्स ऑफिस किंग को जानते हैं आप?
Social Media
नई दिल्ली:

सलमान खान और उनकी फिल्म की बात होती है तो ईद जरूर याद आती है. ईद इसलिए क्योंकि इस मौके पर भाईजान अपनी फिल्म लेकर आते हैं और उनकी फिल्में ब्लॉकबस्ट भी गई हैं. अब जिस तरह बॉलीवुड में भाईजान के लिए ईद लकी है उसी तरह साउझ में डायरेक्टर अनिल रविपुड़ी के लिए मकर संक्रांति का त्योहार बहुत ही खास रहा है. पिछले साल भी उन्होंने इस त्योहार पर एक फिल्म रिलीज की थी जो कि काफी पसंद की गई. इस साल भी चिरंजीवी कि साथ वो थियेटर्स में धूम मचा रहे हैं. इस साल भी अनिल ने अपनी फिल्म से दर्शकों को मनोरंजन की रेवड़ी बांटी. वहीं दर्शकों ने भी फिल्म को खूब प्यार दिया और अब मूंगफली के दानों सी करारी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म के प्रोड्यूसर्स को खूब खुश कर रही है. 

कौन हैं अनिल रविपुड़ी?

अनिल तेलुगू सिनेमा के जानेमाने फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर हैं. वह एक्शन कॉमेडी फिल्में लिखने और डायरेक्ट करने के लिए जाने जाते हैं. उनके करियर की बात करें तो बीटेक करने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह डायलॉग राइटिंग के कमा में आए.

साल 2015 में कही जाकर बतौर डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर उनकी फिल्म पतास आई. ये फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हुई थी. इसकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अच्छी रही. 7 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 28.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

अनिल के बहुत लकी है संक्रांति का मौका

पतास के बाद साल 2025 में भी संक्रांति पर रवि एक फिल्म लेकर आए. इस फिल्म का नाम था Sankranthiki Vasthunam. Venkatesh के लीड वाली इस फिल्म का बजट कुल 50 करोड़ था और इसकी कमाई विकिपीडिया पर 258 करोड़ से 300 करोड़ बताई जाती है. अब इस साल 2026 में वह Mana Shankara Vara Prasad Garu लेकर आए. इस फिल्म में चिरंजीवी लीड रोल में हैं और 150 करोड़ में बनी ये फिल्म तीन में 120 करोड़ की कलेक्शन कर चुकी है.

बात करें तो अनिल के करियर ग्राफ की तो केवल मकर संक्रांति ही नहीं अनिल 11 साल के अपने करियर में Pataas, Supreme, Raja the Great, F2, Sarileru Neekevvaru, F3, Bhagavanth Kesari, Sankranthiki Vasthunam, and the recent Mana Shankara Vara Prasad Garu जैसी 9 हिट फिल्में दे चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vande Bharat Sleeper और 8 Amrit Bharat समेत 11 नई Trains शुरू, जानें Route और किराया | Railway