Mana Shankara Vara Prasad Garu Collection: मकर संक्रांति 2026 (Makar Sankranti 2026) का त्योहार साउथ सिनेमा के लिए इस बार खास रहा. 70 साल के मेगास्टार चिरंजीवी ने अपनी नई फिल्म 'मना शंकरा वरा प्रसाद गारु' के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा दिया. मकर संक्रांति 2026 के इस मौके पर साउथ सिनेमा के 70 साल के सुपरस्टार ने अपनी फिल्म को रिलीज किया. अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के नंबर आए तो पता चला कि फिल्म ने पहले दिन लगभग 84 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
चिरंजीवी की फिल्म 'मना शंकरा वरा प्रसाद गारु' की. फिल्म को मकर संक्रांति के मौके पर 12 जनवरी को रिलीज किया गया. फिल्म का निर्देशन कभी भी फ्लॉप फिल्म ना देने वाले डायरेक्टर अनिल रविपुड़ी ने किया है. फिल्म में तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी, वेंकटेश और नयनतारा लीड रोल में हैं. फिल्म का कहानी भी अनिल की ही है.
फिल्म के बजट की बात करें तो विकिपीडिया पर इसका बजट लगभग 150 करोड़ रुपये बताया गया है. अगर 'मना शंकरा वरा प्रसाद गारु' के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें तो यह 84 करोड़ रुपये है. जिसमें प्रीमियर और ओपनिंग डे का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शामिल है. यह आंकड़ा फिल्म से जुड़ी कंपनी गोल्ड बॉक्स एंटरटेनमेंट्स ने एक्स पर दिया है.
वेंकटेश और चिरंजीवी
ट्रेड एनालिस्ट साइट Sacnilk के अनुसार, फिल्म का पहले दिन का कुल भारत नेट कलेक्शन 28.50 करोड़ रुपये रहा (प्री-सेल्स के बिना), जबकि प्रीमियर और ओपनिंग डे मिलाकर यह आंकड़ा 37 करोड़ के पार पहुंच गया.
चिरंजीवी और नयनतारा
अनिल रविपुड़ी ने संक्रांति रिलीज के लिए मशहूर हैं. अनिल के साथ चिरंजीवी की यह पहली फिल्म है. 'मना शंकरा वरा प्रसाद गारु' फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी और इमोशंस का कॉकटेल है. अब देखना है कि वीकेंड और आगे के दिनों में यह रफ्तार कितनी बरकरार रहती है. क्या यह चिरंजीवी की पिछली फ्लॉप 'भोला शंकर' के बाद कमबैक प्रूव होगी?