Major Box Office Collection Day 2: सम्राट पृथ्वीराज और विक्रम के आगे नहीं टिक पा रही 'मेजर' धीमी रफ्तार के साथ इतनी की कमाई 

3 जून तो 3 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, कमल हासन की विक्रम के बाद और अदिवी शेष की मेजर.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सम्राट पृथ्वीराज और विक्रम के आगे नहीं टिक पा रही 'मेजर'
नई दिल्ली:

3 जून तो 3 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, कमल हासन की विक्रम के बाद और अदिवी शेष की मेजर. तीनों फिल्मों को लेकर फैन्स में एक अलग ही लेवल का क्रेज देखा जा सकता है.  मेजर फिल्म साल 2008 के मुंबई धमाके के ऊपर आधारित है जिसने पूरे देश को हिला दिया था. अदिवी शेष की इस फिल्म में मुंबई हमले में शहीद हुए आर्मी अफसर उन्नीकृष्णन के ऊपर आधारित है. इस फिल्म में उनके शुरुआत सफर और संघर्ष के बारे में भी बताया गया है. साथ ही देश की सेवा करने वाले जवानों की सच्ची कहानी को इस फिल्म में दर्शाया गया है. 

मेजर फिल्म में तेलुगू स्टार अदिवी शेष लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में कई सीन्स ऐसे भी हैं जिसे देख आप भी भावुक हो जाएंगे. वहीं सुनील रॉड्रिक्स के निर्देशन में किए गए कई एक्शन सीन्स भी आपको हैरान कर देंगे. वहीं कई ऐसे भी मोमेंट्स है जो आपको काफी प्रभावित करेंगे जैसे की माता पिता और संदीप का रिश्ता, स्कूल और आर्मी को लेकर क्रेज. संदीप देशभक्ति का सपना स्कूल से ही देखने लगे थे. उन्होंने कक्षा 6 में ही अपनी कटिंग आर्मी अफसर की तरह करवा ली थी. बता दें की संदीप ने 26/11 हमले से पहले कारगिल, ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन पराक्रम, ऑपकेशन रक्षक जैसे भी मिशन किए हैं.

मेजर फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दूसरे ने 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें फिल्म ने अभी तक 12.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. 

Advertisement

VIDEO:सारा अली खान ने प्रसिद्ध गायक केके के निधन पर शोक व्यक्त किया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV