'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी हैं बेहद ग्लैमरस, नई तस्वीरें देख फैंस बोले- यकीन नहीं होता कि...

'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटी अवन्तिका दसानी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अवंतिका रेड क्रॉप टॉप और स्कर्ट में नजर आ रही हैं. उनका लुक काफी ग्लैमरस दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी हैं बेहद ग्लैमरस
नई दिल्ली:

Maine Pyar Kiya कि एक्ट्रेस भाग्यश्री ने भले ही ज्यादा फिल्में ना की हों, लेकिन अपनी इस फिल्म के बाद से वे फैंस के दिलों पर राज करने लगी हैं. बता दें कि भाग्यश्री (Bhagyashree) आज भी काफी यंग और खूबसूरत दिखती हैं सोशल मीडिया पर भी वे काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिनों अपने फैंस के साथ कुछ ना कुछ खास साझा करती रहती हैं. फिलहाल तो बता दें कि जितनी खूबसूरत भाग्यश्री हैं उनकी ही खूबसूरत उनकी बेटी अवन्तिका दसानी (Avantika Dasani) भी हैं. 

देखते रह जाएंगे भाग्यश्री की बेटी का लुक 
भाग्यश्री के बेटी अवन्तिका दसानी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अवंतिका रेड क्रॉप टॉप और स्कर्ट में नजर आ रही हैं. उनका लुक काफी ग्लैमरस दिखाई दे रहा है. फैंस भी जमकर उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. बता दें कि एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-यकीन नहीं हो रहा है भाग्यश्री की इतनी बड़ी बेटी है. वहीं दूसरे ने लिखा परफेक्ट लुक.

नई सीरीज के लेकर हैं उत्साहित 
बता दें कि भाग्यश्री की बेटी अवन्तिका दसानी भी अब बॉलीवुड में पैर जमाने जा रही हैं. बता दें कि उन्होंने मिथ्या पर काम किया है. जो साल 2019 की ब्रिटिश सीरीज चीट से प्रेरित है. बता दे कि यह फिल्म क्लास रूम पर आधारित है. इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी नजर आने वाली हैं. 
 

कंफर्टेबल कपड़ों में भी इस तरह स्टाइलिश दिखीं मलाइका अरोड़ा

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag