हिंदू, मुस्लिम और क्रिश्चियन थे मेन कैरेक्टर, बजट था 22 करोड़ लेकिन बॉक्स ऑफिस पर की थी इस मूवी ने 110 करोड़ की कमाई, जानते हैं नाम

महंगे बजट में बन रहीं इन दिनों फिल्मों के बीच 11 साल पहले आई एक फिल्म ने 22 करोड़ के बजट में 110 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इरफान खान की फिल्म लंच बॉक्स के मेन कैरेक्टर थे मुसलमान, हिंदू और क्रिश्चियन
नई दिल्ली:

इन दिनों बॉलीवुड की फिल्में 300 से 400 करोड़ के बजट में बन रही हैं. जबकि कमाई के मामले में उनके लिए बजट कमा पाना भी मुश्किल हो रहा है. लेकिन 11 साल पहले आई 22 करोड़ की फिल्म में ना कोई दिग्गज सुपरस्टार और नामचीन हीरोइन फिल्म भी इस फिल्म ने 110 करोड़ की कमाई फिल्म में की थी. जबकि इसकी कहानी के तीन मुख्य किरदार तीन अलग अलग धर्मों से ताल्लुक रखते थे. यह फिल्म ऐसी है कि टीवी पर आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं. 

इस फिल्म का नाम लंच बॉक्स है, जो साल 2013 में रिलीज हुई थी. इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निमरत कौर अहम किरदार में नजर आए थे. Imdb के अनुसार, फिल्म के तीन मुख्य किरदार  साजन (इरफान खान), शेख (नवाज़ुद्दीन सिक़ुई) और इला (निमरत कौर) - सभी अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं. साजन ईसाई था, शेख मुसलमान और इला हिंदू परिवार से आती थी. यह मुंबई शहर में मौजूद विविधता में एकता को दर्शाता है. 

कहानी कुछ ऐसी थी कि टिफिन कैरियर सर्विस की गलती के कारण इला का अपने पति के लिए बनाया गया खाने का डिब्बा साजन फर्नांडीस को डिलीवर हो जाता है. जल्द ही, इला और साजन के बीच दोस्ती शुरू होती है. इसके बाद कहानी एक नया टर्न लेती हुई दिखती है. 

फिल्म का डायरेक्शन रितेश बत्रा ने किया है. जबकि प्रोड्यूसर ऑस्कर विनर गुनीत मोगा थीं. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था, जिसके चलते कम बजट में भी यह बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी और आज सुपरहिट फिल्मों में गिनी जाती है. 

Featured Video Of The Day
Dhirendra Shastri Marriage: Bageshwar Baba की शादी में शामिल होंगे PM Modi? दिया ये जवाब