Maidaan Worldwide Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म ने कमाए इतने करोड़, रकम जानकर रह जाएंगे हैरान

Maidaan Box Office Collection: अजय देवगन की मैदान दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने रिलीज के बाद ऑडियंस के बीच अच्छा माहौल बना लिया है. पहले दिन की कलेक्शन देखेंगे तो यकीन नहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मैदान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Maidaan Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को क्रिटिक्स काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. ज्यादातर लोग अजय देवगन की परफॉर्मेंस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट और एक्सपर्ट तरण आदर्श ने मैदान को पावर पैक्ड बताया. वैसे अगर स्टार कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म अजय देवगन ही बड़ा नाम हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस की बात करें तो इस फिल्म की शुरुआत यहां भी ठीक ठाक रही है. Sacnilk.com पर दी गई रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने बुधवार (10 अप्रैल) को 2.6 करोड़ रुपये की कलेक्शन की.  वहीं भारत में रिलीज के पहले दिन मैदान के खाते में 4.50 करोड़ रुपये आए. इस हिसाब से ये फिल्म अब तक 7.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

बता दें कि 10 अप्रैल को मैदान के पेड प्रीव्यू रखे गए थे. इस फिल्म को हर तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. इसके बाद 11 तारीख को फिल्म वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई. अब अगर दुनियाभर का आंकड़ा मिला लिया जाए तो मैदान के खाते में 10.70 करोड़ रुपये आ चुके हैं. अजय देवगन की इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का बहुत फायदा मिल रहा है. ये इस फिल्म के लिए पॉजिटिव साबित हो रहा है.

ऑक्युपेंसी की बात करें तो इस फिल्म को थियेटर्स में 14.56 पर्सेंट ऑक्युपेंसी मिली. अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन एक फुटबॉल कोच के रोल में हैं. अजय के अलावा इस फिल्म में प्रियमणि, गजराज राव, दिव्यांश त्रिपाठी, बोनी कपूर, नितांशी गोयल, आयशा विंधारा अहम रोल में हैं. इस स्पोर्ट्स ड्रामा को जी स्टूडियोज, बेव्यू प्रोजेक्ट्स और फ्रेश लाइम फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?