एक्टिंग छोड़ कर रिपोर्टर बनी माहिरा खान, ईद के मौके पर रेलवे स्टेशन पर चांद नवाब स्टाइल में की रिपोर्टिंग, लोगों के आए मजेदार रिएक्शन

ईद के मौके पर माहिरा खान ने अपने फैंस को एक बेहतरीन तोहफा दिया है. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में फैंस को हंसा दिया. इसमें उन्होंने रेलवे स्टेशन पर चांद नवाब की रिपोर्टिंग के मशहूर वीडियो को फिर से रिक्रिएट किया. वीडियो में माहिरा लाल सलवार सूट में खूबसूरत लग रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माहिरा खान ने चांद नवाब स्टाइल में की रिपोर्टिंग
नई दिल्ली:

ईद के मौके पर माहिरा खान ने अपने फैंस को एक बेहतरीन तोहफा दिया है. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में फैंस को हंसा दिया. इसमें उन्होंने रेलवे स्टेशन पर चांद नवाब की रिपोर्टिंग के मशहूर वीडियो को फिर से रिक्रिएट किया. वीडियो में माहिरा लाल सलवार सूट में खूबसूरत लग रही थीं और हाथ में माइक लिए रेलवे स्टेशन के पास खड़ी थीं. उन्होंने रिपोर्टिंग करते हुए ठीक वैसा ही अभिनय किया जैसा कि पत्रकार चांद नवाब ने ईद पर बनाया था.  यहां भी एक्ट्रेस के रिपोर्टिंग वीडियो में एक अजनबी व्यक्ति आ गया.  तब वह असली वीडियो की तरह परेशान होती दिखीं. कैप्शन में, माहिरा ने लिखा: “ईद आने वाली है और ट्रेन स्टेशन पर शूट थी - चांद नवाब तो बनता है.”

रील पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, “15 साल बाद भी, अभी भी प्रासंगिक 😂😂.” एक दूसरे फैन ने लिखा, “हमें नहीं पता था कि हमें इसकी आवश्यकता है.” एक कमेंट में लिखा था, “आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी चीज़ 😍.” “बहुत अच्छा और बहुत प्यारा.” 

बता दें कि माहिरा खान पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हैं. भारत में भी वह काफी लोकप्रिय हैं. वह  शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में  नजर आ चुकी हैं. फिल्म को  राहुल ढोलकिया ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिका में थे, यह बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और दुनिया भर में 281.45 करोड़ रुपये की कमाई की. एक्ट्रेस को आखिरी बार द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट में देखा गया था, जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म थी.
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Goa Night Club Bulldozer Action: 25 मौत का हिसाब, बुलडोजर से जवाब! | CM Yogi