माहिरा खान ने अपने गर्ल गैंग्स के साथ Pawari Ho Rahi Hai पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video

पाकिस्तानी लड़की का एक वीडियो Pawari Ho Rahi Hai इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अब इस वीडियो पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) अपनी गर्ल्स गैंग्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
माहिरा खान ने अपने गर्ल गैंग्स के साथ Pawari Ho Rahi Hai पर किया डांस
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी लड़की का एक वीडियो Pawari Ho Rahi Hai इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अब इस वीडियो पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) अपनी गर्ल्स गैंग्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.  इस वीडियो में माहिरा (Mahria Khan) अपनी दोस्तों के साथ डांस करती है और कहती है यह हम है यह हमारी दोस्त है और यहां पावरी (Pawri) हो रही है. इस वीडियो में माहिरा (Mahira Khan) अपनी दोस्त के साथ धमाकेदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में माहिरा का लुक देखने लायक है. 

माहिरा खान (Mahira Khan) के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और इसी का नतीजा है कि इस वीडियो को दो घंटे के अंदर 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है सिर्फ इतना ही नहीं वीडियो में माहिरा खान और उनकी दोस्त के अंदाज की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

जहां तक वीडियो Pawari Ho Rahi Hai की बात करें तो, दरअसल ओरिजिनल वीडियो को यशराज मुखाते ने अपने अंदाज में म्यूजिक और डॉयलोग्स को एडिट किया है. लेकिन इस वीडियो में सबसे खास चीज यह है की वीडियो में दिख रही लड़की दनानीर मुबीन पार्टी शब्द की जगह पावरी (Pawri) कहा है जो हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर कई मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं. यशराज मुखाते ने बेहद फनी तरीके से इस वीडियो को एडिट किया है. 

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING