महिमा चौधरी की बेटी अरयाना का वीडियो वायरल, नादानियां की स्क्रीनिंग पर क्यूटनेस से खींचा ध्यान, बोले- मॉम से भी ज्यादा सुंदर

हाल ही में अरयाना चौधरी अपनी मम्मी के साथ नादानियां मूवी की स्क्रीनिंग में नजर आईं. उसका वीडियो वायरल होते ही फैन्स अरयाना की क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिमा चौधरी की बेटी अरयाना ने जीता फैंस का दिल
नई दिल्ली:

कुछ स्टार किड्स अपने स्टार पेरेंट्स से इस कदर रिजेंबल करते हैं कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं. महिमा चौधरी की बेटी अरयाना भी ऐसी ही स्टार किड हैं. अगर आप उस दौर के दर्शक हैं, जब महिमा चौधरी ने फिल्मों में एंट्री ली थी. तो, उनकी बेटी अरयाना को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. शायद आप भी यही कहें कि ईश्वर ने उन्हें कॉपी पेस्ट करके ही भेजा है. हाल ही में अरयाना चौधरी अपनी मम्मी के साथ नादानियां मूवी की स्क्रीनिंग में नजर आईं. उसका वीडियो वायरल होते ही फैन्स अरयाना की क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं.

इस अंदाज में दिखीं अरयाना

महिमा चौधरी अपनी बेटी के साथ नादानियां मूवी की स्क्रीनिंग में बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखीं. महिमा चौधरी ने डेनिम का थ्री पीस सेट पहना था. जिसमें टॉप, पेंट और जैकेट शामिल था. जबकि उनकी बेटी अरयाना चौधरी एकदम सिंपल ड्रेसअप में थी. अरयाना ने व्हाइट टॉप के साथ व्हाइट जींस और व्हाइट फुटवियर कैरी किए थे. इस सिंपल लुक में भी उनका क्यूट और कॉन्फिडेंट लुक लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा.

Advertisement

सबसे क्यूटेस्ट किड

आपको बता दें कि महिमा चौधरी इब्राहिम अली खान की डेब्यू मूवी नादानियां का हिस्सा हैं. उसी की स्क्रीनिंग में वो बेटी के साथ पहुंची थीं. जिन्हें देखकर फैन्स ने लिखा कि ये अब तक की सबसे क्यूट स्टार किड है. एक फैन ने लिखा कि ये तो अपनी मम्मी से भी ज्यादा सुंदर है. अरयाना की उम्र 17 साल की है. उम्मीद की जा सकती है कि वो भी दूसरे स्टार किड्स की तरह बॉलीवुड में कदम रखें. अरयाना, महिमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी की बेटी हैं. 19 मार्च 2006 में महिमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी ने शादी की थी. साल 2007 में अरयाना का जन्म हुआ था. हालांकि साल 2013 में महिमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी का तलाक हो गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये? | CM Rekha Gupta | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article