Mahima Chaudhry के साथ डेंटिस्ट के पास जाती दिखीं बेटी अरियाना, फैन्स ने बताया 'मम्मी की कार्बन कॉपी'- देखें Video

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी बेटी अरियाना (Ariana) के साथ दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे आये दिन अपनी और अपने फैमिली मेंबर्स की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती हैं. ऐसे में महिमा चौधरी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी बेटी अरियाना के साथ दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) को कहते हुए देखा जा सकता है कि वे अरियाना को (Ariana) डेंटिस्ट के पास रूट कैनाल के लिए ले जा रही हैं. एक्ट्रेस की इस वीडियो पर हजारों लाइक्स व कमेंट्स आये हैं.

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने बताया कि गिरने की वजह से उनकी बेटी के दांत टूट गए थे, जिस वजह से उन्हें डेंटिस्ट के पास जाना पड़ रहा है. वीडियो में महिमा आगे बैठी हैं, जबकि उनकी बेटी पीछे बैठी हुई हैं. वीडियो को जैसे ही महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry Video) ने फैन्स संग शेयर किया, इस पर कमेंट करने वालों की मानो बाढ़ सी आ गई और लोग उनकी बेटी की तारीफ करने लगे. किसी सोशल मीडिया यूजर को उनकी बेटी 'डॉल' की तरह लगी, तो किसी ने उनकी बेटी को मां से भी ज्यादा खूबसूरत बताया. एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि अरियाना (Ariana) अभी तक की सबसे प्यारी और खूबसूरत स्टार किड हैं. 

Advertisement

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में फिल्म ‘परदेस' से की थी. इस फिल्म में वे शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. हाल ही में महिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक एक्सीडेंट के कारण वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई थीं. आखिरी बार एक्ट्रेस को बंगाली क्राइम थ्रिलर ‘डार्क चॉकलेट' में देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...
Topics mentioned in this article