24 साल पहले आई धड़कन फिल्म के गाने अक्सर इस दुनिया में को एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने किया रिक्रिएट, फैंस बोले- पुराने दिनों की याद आ गई

नब्बे के दौर की खूबसूरत एक्ट्रेस महिमा चौधरी लौट आई हैं. उन्होंने हाल ही में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग रैप अप की और अपने स्टाफ के साथ जमकर मस्ती की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिमा चौधरी ने वैनिटी स्टाफ के साथ किया जमकर एन्जॉय
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइनों में शुमार की जाने वाली अदाकारा महिमा चौधरी ने सालों बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है. कहा जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में किसी प्रोजेक्ट को फिनिश किया है. सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म परदेस से डेब्यू करने वाली सुंदर सी महिमा चौधरी ने एक वक्त पर अपनी खूबसूरती से सबका मन मोह लिया था. उनकी कई फिल्में हिट हुई और उसके बाद एक एक्सीडेंट के चलते उनका करियर रुक गया. सालों बाद महिमा फिर से लाइमलाइट में आई हैं और हाल ही में उन्होंने अपने वैनिटी स्टाफ के साथ जो चिल किया है, उसे देखकर लोग उनके दीवाने हो गए हैं.

महिमा चौधरी ने की वैनिटी स्टाफ के साथ मस्ती  

आपको बता दें कि महिमा ने हाल ही में किसी फिल्म की शूटिंग पूरी की और उसके बाद वो अपने वैनिटी स्टाफ के साथ चिल कर रही थी. उस दौरान उनके वैनिटी स्टाफ ने ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

Advertisement

इस वीडियो में महिमा अपनी मेकअप आर्टिस्ट, हेयर आर्टिस्ट और मेकअप स्टाफ के साथ अपने एक पॉपुलर गाने पर चिल करती नजर आ रही हैं. धड़कन फिल्म का ये गाना  महिमा चौधरी और सुनील शेट्टी पर फिल्माया गया था. अपने स्टाफ से विदा ले रही महिमा ने इस गाने को इसलिए चुना क्योंकि वो अपने स्टाफ को याद करना चाह रही थी. अक्सर इस दुनिया में अनजाने मिलते हैं..इस गाने पर महिमा ने अपने प्यारे स्टाफ के साथ डांस भी किया और खूबसूरत लम्हों को याद भी किया.

वैनिटी स्टाफ ने कहा - आपको याद करेंगे 

Advertisement

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उनकी मेकअप आर्टिस्ट कविता दास ने कैप्शन में लिखा है - थैंक यू सो मच महिमा चौधरी, हमें इतना हंसाने के लिए.इस प्रोजेक्ट के दौरान हम सभी वैनिटी स्टोरीज को याद रखेंगे. हम आपको बहुत मिस करेंगे. ढेर सारा प्यार. इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि महिमा ने इस प्रोजेक्ट के दौरान अपने वैनिटी स्टाफ के साथ कितना इंजॉय किया होगा. देखा जाए तो जिंदगी में इतनी परेशानियों के बाद भी महिमा के हौसले काफी बुलंद हैं. वो एक भयानक एक्सीडेंट का शिकार होकर बॉलीवुड से बाहर हो गई थी. उनकी शादी भी ज्यादा नहीं चली और एक सिंगल मदर बनकर उन्होंने अपनी बेटी की खुद परवरिश की है. इसके साथ साथ ब्रेस्ट कैंसर ने भी महिमा की जिंदगी पर ग्रहण लगा दिया था. लेकिन इन सभी तकलीफों को चुनौती देकर महिमा ने अपनी जिंदगी को फिर से गुलजार किया है और वो एक नए प्रण के साथ बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meta ने Mark Zuckerberg के बयान पर भारत के मंत्री Ashwini Vaishnav से मांगी माफी