इन दिनों बॉलीवुड स्टार किड्स की हर जगह चर्चा हो रही है. चाहे वह काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन हों या रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, इन स्टार किड्स ने अपनी मौजूदगी से लोगों का ध्यान खींचा है. इनमें लोग बॉलीवुड के भविष्य को देखने लगे हैं. इसी कड़ी में एक और स्टार किड हैं, जो आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहती हैं. हम बात कर रहे हैं महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) की बेटी आर्यना चौधरी (Aryana Chaudhry) की, जो खूबसूरती और मासूमियत में अपनी मां से बिल्कुल मिलती-जुलती हैं. उनकी बड़ी-बड़ी खूबसूरत आंखें, मासूम चेहरा और प्यारी मुस्कान देखते ही लोगों का दिल जीत लेती है.
हाल ही में आर्यना अपनी मां महिमा और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाते हुए नजर आईं. महिमा ने इस खास वेकेशन की झलकियां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं. एक वीडियो में उन्होंने लिखा, "एक ट्विस्ट के साथ वेकेशन. फ्लाइट्स से दूर रही? नहीं. बहुत सारे टेक ऑफ और लैंडिंग देखे. कितना खूबसूरत नजारा था". इस वीडियो में उनके होटल रूम से रनवे का दृश्य दिख रहा था. वीडियो में आर्यना भी नजर आईं, जो अब अपनी मां की तरह ही खूबसूरत दिखने लगी हैं.
कुछ समय पहले आर्यना अपनी मां के साथ एक इवेंट में भी देखी गई थीं. इस दौरान एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वह भी अपनी मां की तरह फिल्मों में कदम रखना चाहेंगी. इसके जवाब में आर्यना ने कहा कि हां, वह भी एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश रखती हैं. उन्होंने अपनी मां के बारे में भी कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि वह एक सेलिब्रिटी के साथ रह रही हैं, जो उनकी मां भी हैं. आर्यना अपनी सादगी और नेचुरल लुक से लोगों का ध्यान खींच रही हैं. फैंस को उम्मीद है कि भविष्य में वह बॉलीवुड में कदम रखेंगी और अपनी मां की तरह सफलता हासिल करेंगी.