महेश भट्ट ने बिग बॉस ओटीटी 2 में एंट्री कर याद किए पुराने दिन तो पूजा भट्ट और अभिषेक को मिली ये पॉवर

बिग बॉस ओटीटी 2 में इन दिनों फैमिली वीक देखने को मिल रहा है. जहां पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट से लेकर एल्विश यादव के पिता की एंट्री ने सभी को इमोशनल कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिग बॉस ओटीटी 2 में आए महेश भट्ट तो पूजा और अभिषेक को मिली पावर
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 का लेटेस्ट एपिसोड काफी इमोशनल रहा. जहां कंटेस्टेंट के परिवार वालों ने आकर शोभा बढ़ाई तो वहीं एक एंट्री ने सभी को चौंका दिया और वह थी डायरेक्टर महेश भट्ट की, जो घर में आते ही बेटी पूजा भट्ट से मिलकर काफी इमोशनल नजर आए. जबकि शो में उन्होंने पुराने दिनों की बातें भी की और घरवालों को कुछ सलाह भी दी, जिसके कारण घर का माहौल बदल गया. इसके अलावा पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान को एक पॉवर भी मिल गई. 

इमोशनल हुए कंटेस्टेंट के परिवार वाले

इस हफ्ते फैमिली वीक देखने को मिला, जिसमें बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट के घरवालों ने शो में कुछ देर के लिए एंट्री की. जहां अभिषेक मल्हान की मां, बेबिका धुर्वे के पिता, मनीषा रानी के पिता, अविनाश सचदेव की मां, जिया शंकर की मां के अलावा पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट ने एंट्री ली. वहीं एंट्री करते ही काफी इमोशनल होते हुए नजर आए. 

पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान को मिली पॉवर

फैमिली वीक में आने से भले ही घरवाले खुश हो गए हों. लेकिन इसमें एक टास्क भी छिपा था, जो कि था कैप्टंसी की दावेदारी का टास्क. दरअसल, कंटेस्टेंट की फैमिली द्वारा दिया गए स्टार बैच सबसे ज्यादा जिन कंटेस्टेंट को मिलते वह कैप्टंसी का दावेदार होता. वहीं इस टास्क में सबसे ज्यादा स्टार इकट्ठे करके अभिषेक मल्हान और पूजा भट्ट कैप्टंसी के दावेदार बन गए.  

रेखा से पैपराजी ने सोलो पोज देने के लिए कहा, तो मिला ये जवाब

Featured Video Of The Day
Sydney Bondi Beach Shooting: आतंकी का हैदराबाद कनेक्शन! | Syed Suhail | Sydney Attack