पिता थे ब्राह्मण, मां थी मुसलमान, इस फिल्म में महेश भट्ट ने दिखाई थी अपनी मम्मी शिरीन मोहम्मद की कहानी, बेटी पूजा ने किया था दादी का रोल प्ले

महेश भट्ट ने अपनी मां का वो किस्सा याद किया है, जिसे सुनने के बाद लोगों में हिंदू-मुस्लिम की नफरत की खाई को पाटा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महेश भट्ट हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सफल और शानदार डायरेक्टर में से एक हैं
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर, निर्माता और राइटर महेश भट्ट भले ही आज फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वह अपने विचार और सधे हुए बयानों से चर्चा में बने रहते हैं. महेश भट्ट राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखने में कभी पीछे नहीं रहते हैं. इन दिनों देश में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए भारतीयों को लेकर मातम छाया हुआ है और देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत का माहौल देखा जा रहा है. इस बीच महेश भट्ट ने एक ऐसी बात बोली है, जो यह साबित करती है आपस में बैर रखने से कुछ नहीं होगा. आपको बता दें, डायरेक्टर की मां एक मुस्लिम थीं.

महेश भट्ट ने सुनाया मां का किस्सा

महेश भट्ट ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि उनकी मां शिरीन मोहम्मद अली उन्हें बचपन में एक बात सिखाकर गई थीं. डायरेक्टर ने बताया, 'जब मां नहलाती थी तो कहा करती थी कि तू एक नागर ब्राह्मण का बेटा है, भार्गव तेरा गोत्र है और जब भी तुझे डर लगे तो या अली मदद कर बोल दिया कर'. डायरेक्टर ने बताया कि उस एक वक्त तहजीब और प्यार हुआ करता था और अब एक अलग ही दौर आ गया है. महेश भट्ट के पिता का नाम नानाभाई भट्ट था. उनके भाई-बहनों में मुकेश भट्ट, रोबिन भट्ट और सूरी शीला हैं. डायरेक्टर की बेटी आलिया भट्ट और दामाद रणबीर कपूर हैं.


महेश भट्ट की फिल्में
76 साल के महेश भट्ट हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सफल और शानदार डायरेक्टर में से एक हैं, जिन्होंने अर्थ, सारांश, नाम, आशिकी, साथी, दिल है कि मानता नहीं, सड़क , हम हैं राही प्यार के, नाजायज, क्रिमिनल, चाहत, जख्म, ये है मुंबई मेरी जान जैसी फिल्में डायरेक्ट की है. इसके अलावा उन्होंने अर्थ और सारांश की कहानी खुद लिखी है. बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने कलयुग, गैंगस्टर, द किलर, वो लम्हें, आवारापन, जन्नत, राज- द मिस्ट्री कंटीन्यूअस, तुम मिले, मर्डर, मर्डर 2, ब्लड मनी, मर्डर 3, आशिकी 3 और हमारी अधूरी कहानी ने बनाई हैं. 

जख्म में दिखाई थी मां की कहानी

फिल्म ज़ख्म 1998 में रिलीज हुई थी. ज़ख्म महेश भट्ट की मां शिरीन मोहम्मद अली के जीवन पर आधारित थी, जबकि इस फिल्म में उनकी बेटी पूजा भट्ट ने उनका किरदार निभाया था. इस फिल्म में अजय देवगन, पूजा भट्ट, सोनाली बेंद्रे, कुणाल खेमू और नागार्जुन , लीड रोल में नज़र आये है. ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही थी. 

Featured Video Of The Day
पहलगाम हमले की सबसे खतरनाक खुलासे सिर्फ NDTV INDIA पर | Pahalgam Terror Attack