Mahesh Babu ने शादी के 14 साल बाद खोला यह राज, सफल शादी के लिए दिए खास टिप्स

तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने एक इंटरव्यू में सफल शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महेश बाबू (Mahesh Babu) ने शादी को लेकर खोला राज
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महेश बाबू ने सफल शादीशुदा जिंदगी को लेकर किया खुलासा
  • इंटरव्यू में दिए शादी निभाने के टिप्स
  • नम्रता सिरोड़कर के साथ हुई थी शादी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने हाल ही में अपनी कामयाब शादी के सीक्रेट का खुलासा किया. Vogue मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने और उनकी पत्नी नम्रता सिरोड़कर (Namrata Shirodkar) ने हमेशा एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझा. इंटरव्यू में महेश बाबू ने बताया, 'नम्रता और मेरी शादी को 14 साल हो चुके हैं. हम एक-दूसरे को काफी अच्छे से समझते हैं. और हमने एक-दूसरे को को ऐसा ही रहने दिया. सफल शादी का सबसे महत्वपूर्ण सीक्रेट है, स्पेस देना और हां बच्चे. मुझे ये सब सिखान के लिए मैं अपने पापा को इसका क्रेडिट देता हूं.'

Neha Kakkar ने इस पंजाबी सिंगर के साथ किया रोमांटिक डांस, Video ने मचाई धूम

महेश बाबू (Mahesh Babu) ने आगे कहा, 'जब वह घर आते थे, तब वह कोई स्टार नहीं होते थे.' बता दें महेश बाबू और एक्ट्रेस नम्रता सिरोड़कर (Namrata Shirodkar) फिल्म 'वामसी' के दौरान मिले थे. ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से ही इन दोनों को एक-दूसरे को प्यार हो गया था.

'रोहित' बन ऋतिक रोशन ने युविका चौधरी के साथ किया ऐसा डांस, Video देख हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप

सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) और एक्ट्रेस नम्रता सिरोड़कर ने एक-दूसरे को 5 सालों तक डेट किया, उसके बाद साउथ इंडियन रिती-रिवाजों से इन्होंने शादी कर ली. नम्रता सिरोड़कर (Namrata Shirodkar), जो मिस इंडिया रह चुकी हैं, शादी के बाद उन्होंने फिल्में छोड़ दी. 

Advertisement

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | क्या Pakistan में मिलेगा बांग्लादेश? | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi