15 साल पुरानी इस फिल्म ने तोड़ डाला प्रभास की सालार पार्ट 1 सीजफायर का रिकॉर्ड, दोबारा रिलीज हुई तो दर्शकों की उमड़ी भीड़

mahesh babu khaleja re release box office : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की 2010 में आई एक्शन कॉमेडी फिल्म कलेजा 4के वर्जन के साथ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महेश बाबू की कलेजा ने दोबारा रिलीज के साथ की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

15 साल बाद महेश बाबू की कल्ट क्लासिक कलेजा फैंस की फेवरेट बनी हुई है. ऐसा हम नहीं दोबारा रिलीज होने पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कह रहा है. त्रिविकरम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित और महेश बाबू और अनुष्का शेट्टी लीड रोल में 2010 में आई फैंटसी एक्शन कॉमेडी फिल्म कलेजा 4के वर्जन के साथ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी. 30 मई को सिनेमाघरों में आने से पहले 29 मई को शो के स्पेशल नाइट शो ऑर्गनाइज किए गए थे. इसके चलते नॉर्थ अमेरिका में हाउसफुल शोज मई 29 को देखने को मिले, जिसके चलते फिल्म ने 43 लाख की कमाई हासिल की. 

भारत की बात करें तो फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. जहां एडवांस सेल्स में फिल्म ने 3.50 करोड़ की कमाई हासिल की तो वहीं वहीं कई रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसी के साथ री रिलीज के लिए प्री सेल्स ने तेलुगू सिनेमा के इतिहास में रिकॉर्ड दर्ज किया है. अब तक प्रभास की सालार पार्ट 1 सीजफायर दोबारा रिलीज होने के चलते नंबर वन पर 3 करोड़ के साथ थी. लेकिन महेश बाबू की कलेजा ने सालार के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

कलेजा की बात करें तो 164 मिनट की इस फिल्म का बजट 30 से 32 करोड़ का था. लेकिन 2010 में फिल्म ने केवल 18.08 करोड़ की कमाई ही हासिल की थी.  यह फिल्म महेश बाबू की तीन साल के अंतराल के बाद सिनेमा में वापसी और अथाडु (2005) के बाद त्रिविक्रम के साथ उनका दूसरा सहयोग है. 7 अक्टूबर 2010 को रिलीज हुई, जिसे मिक्स रिव्यू मिला और असफल साबित हुई. समय के साथ, फ़िल्म का नेगेटिव रिव्यू का पुनर्मूल्यांकन किया गया और गहन कहानी कहने के कारण इसे अब तक की सबसे महान तेलुगु फिल्मों में से एक माना जाता है.

गौरतलब है कि महेश बाबू अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी में जुटे हुई हैं, जो कि एसएस राजामौली की मचअवेटेड प्रोजेक्ट में से एक है. वहीं प्रियंका चोपड़ा औऱ पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं. 

Featured Video Of The Day
Uttarkashi News: पानी के साथ बह रहे बड़े-बड़े पत्थर और मिट्टी...बादल फटने के बाद कैसे आता है सैलाब?