रिलीज से पहले ही महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' का विदेशों में मचा हल्ला, सालार, RRR छूटे पीछे, कमाए इतने करोड़

महेश बाबू का एक्शन और रोमांस लोगों को दीवाना बनाता है. जिसे देखकर पूरा थियेटर हॉल फैन्स की तालियों से गूंजने लगता है. ऐसा ही हाल उनकी अपकमिंग मूवी गुंटूर कारम का हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम ने रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो फैन्स का क्रेज देखने लायक होता है. उनकी मूवी की खातिर फैन्स बेसब्री से इंतजार तो करते ही हैं साथ ही टिकट खिड़की पर भी टूट पड़ते हैं. खासतौर पर महेश बाबू का एक्शन और महेश बाबू का रोमांस लोगों को दीवाना बनाता है. जिसे देखकर पूरा थियेटर हॉल फैन्स की तालियों से गूंजने लगता है. ऐसा ही हाल उनकी अपकमिंग मूवी गुंटूर कारम का हो सकता है, जो बस कुछ ही दिनों में सिनेमा हॉल में दस्तक देने वाली है. रिलीज से तकरीबन हफ्तेभर पहले ही महेश बाबू की इस फिल्म ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए आरआरआर और सालार को पीछे छोड़ दिया है.

बनाया ये रिकॉर्ड

इंस्टाग्राम हैंडल तेलुगु फेब के मुताबिक महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम यूएसए यानी कि अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रीमियर शोज वाली फिल्म बन गई है. ये अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. इस इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक गुंटूर कारम के यूएसए में 5408 से ज्यादा प्रीमियम शोज होने वाले हैं. जबकि आरआरआर के 5408 प्रीमियम शोज हुए थे. इस मामले में सालार का आंकड़ा तो इन फिल्मों का करीब आधा ही है. सालार के अमेरिका में 2415 प्रीमियम शोज ही हुए थे.

एडवांस बुकिंग भी जारी

महेश बाबू की इस अपकमिंग मूवी के सिर्फ प्रीमियर शो की संख्या ही बाजी नहीं मार रही है. बल्कि एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म की रफ्तार काफी तेज है. फिल्म का क्रेज अमेरिकी फैन्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अब तक 2.49 करोड़ की प्री सेल्स भी हासिल कर चुकी है. यूके में फिल्म के दस हजार से भी ज्यादा टिकट बिकने की खबर है. कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी ये सिलसिला जोरों से जारी है. ऐसा माना जा रहा है रिलीज के पहले ही दिन महेश बाबू की ये फिल्म विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रु. तक का कारोबार कर सकती है.

Featured Video Of The Day
SIR 2025 Updates: SIR 2.0 क्या है? Bihar के SIR से कैसे अलग है नया Digital Version ECI का बड़ा अपडेट