VIDEO: धोनी ने पंड्या के साथ 'गंदी बात' पर किया ऐसा डांस फैन्स रह गए हैरान, बोले- क्या जुगलबंदी है !

वीडियो की शुरुआत शाहिद कपूर के गाने 'गंदी बात' से होती है, जिसमें माही और पंड्या मस्ती में डांस करते नजर आते हैं. इसके बाद 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' गाने पर भी दोनों का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
धोनी-पंड्या का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

हार्दिक पंड्या ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिनकी प्रजेंस सोशल मीडिया पर भी देखते ही बनती है. हार्दिक पंड्या को एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं और उनके हर एक पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाते हैं. हार्दिक अपने फैन्स के लिए आए दिन कोई न कोई पोस्ट भी साझा करते रहते हैं. हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी हर तरफ चर्चा होने लगी है. यह वीडियो आते ही इंटरनेट पर धूम मचाने लगा है. वीडियो में हार्दिक पंड्या महेंद्र सिंह धोनी के साथ अलग-अलग गानों पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं. 

इस वीडियो को खुद हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत शाहिद कपूर के मशहूर गाने 'गंदी बात' से होती है, जिसमें माही और पंड्या मस्ती में डांस करते नजर आते हैं. इसके बाद 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' गाने पर भी दोनों का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिलता है. वीडियो में रैपर बादशाह के साथ भी मिलकर दोनों पार्टी में आग लगा देते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए हार्दिक पंड्या ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'Our jam, our moves 🤙 What a night!'. कुछ मिनट पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर लाइक्स की बौछार आ गई है. 

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, 'क्या जुगलबंदी है'. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'माही के मूव्स ने आग लगा दी'. वहीं एक और लिखते हैं, 'साक्षी पूछेगी- कौन सी दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड माही'. एक और ने लिखा है, 'इस रील को वायरल करने के लिए MSD अकेले ही काफी हैं'. 

Featured Video Of The Day
क्या GAGAN System बचा सकता था Ajit Pawar की जान? Plane Registration के 28 Days का वो बड़ा खुलासा