ना कोई शोर ना कोई प्रमोशन... इस फिल्म के मुनाफे के आगे सैयारा भी हुई फेल! 3 दिन में की बजट से 7 गुना कमाई

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 3: 25 जुलाई को बिना शोर शराबे के सिनेमाघरों में रिलीज हुई महावतार नरसिम्हा ने 3 दिनों में बजट से कई गुना ज्यादा कमाई हासिल कर चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahavatar Narsimha Box Office Collection: महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस डे 3
नई दिल्ली:

18 जुलाई से सिनेमाघरों में सैयारा का शोर सुनने को मिल रहा है, जिसने 40 करोड़ के बजट में 300 करोड़ पार की कमाई हासिल कर ली है. वहीं इस हफ्ते भी फिल्म का ही बॉक्स ऑफिस पर शोर सुनने को मिला. लेकिन हैरानी की बात यह है कि 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म्स की महावतार नरसिम्हा ने बिना शोर शराबे और दमदार प्रमोशन के केवल 3 दिनों में ही 7 गुना ज्यादा कमाई हासिल कर ली है, जिसके चलते 25 जुलाई को रिलीज हुई फिल्मों में से ये फिल्म सबसे ज्यादा प्रॉफिट में आ गई है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन 1.75 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी, जिसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 4.6 करोड़ पहुंचा. वहीं तीसरे दिन फिल्म की कमाई 9.5 करोड़ पहुंच गई. इसके बाद भारत में फिल्म की कमाई 15.93 करोड़ हो गई है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 29.09 करोड़ तक जा पहुंचा है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि फिल्म का बजट केवल 4 करोड़ का बताया जा रहा है. 

 
बता दें, महावतार नरसिम्हा का निर्माण होम्बले फिल्म्स द्वारा किया गया है. होम्बले फिल्म्स कन्नड़ सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जानी जाती है, जिसमें ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' भी शामिल है. वहीं इसके अलावा ‘केजीएफ 1 और 2', ‘सलार: पार्ट 1 – सीजफायर' जैसी फिल्मस के साथ प्रोडक्शन हाउस ने जबरदस्त सफलताएं हासिल की है, जिसके चलते अब महावतार नरसिम्हा की कामयाबी का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Hindi Vs Marathi Controversy: Hindi पढ़ाने पर MNS का Schools को Ultimatum, किया विरोध | Language