भगवान विष्णु के दस अवतार की कहानियां बड़े पर्दे पर, भक्तिमय यूनिवर्स की हो रही शुरुआत

महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स सिर्फ फिल्मों तक ही नहीं रहेगा, बल्कि इसे कई प्लेटफॉर्म पर लोगों से जोड़ने की तैयारी हो रही है. कॉमिक्स, मजेदार वीडियो गेम, डिजिटल कहानियों और खास कलेक्शन आइटम्स के जरिए लोग इन प्राचीन कहानियों से नए और दिलचस्प तरीके से जुड़ पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भगवान विष्णु के अवतारों पर बनेंगी फिल्में
नई दिल्ली:

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने अपनी एनिमेटेड फ्रेंचाइज महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की बड़ी घोषणा कर दी है. इस सीरीज में भगवान विष्णु के दस अवतारों की कहानियां दिखाई जाएंगी, जो अगले एक दशक तक चलेंगी. इसकी शुरुआत महावतार नरसिम्हा से 2025 में होगी और अंत महावतार कल्कि पार्ट 2 के साथ 2037 में होगा. डायरेक्टर अश्विन कुमार ने कहा, "हम क्लीन प्रोडक्शंस और होम्बले फिल्म्स जैसे दमदार साथियों के साथ मिलकर भारत की विरासत को बड़े पर्दे पर एक ऐसे अंदाज में लाने जा रहे हैं, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया." उन्होंने आगे कहा, "यह आध्यात्मिक और भव्य अनुभव महावतार यूनिवर्स के दशावतारों से शुरू होगा... अब भारत दहाड़ेगा!"

ऑफिशियल रिलीज कैलेंडर कुछ इस तरह तय किया गया है:

★महावतार नरसिंह – 2025
★महावतार परशुराम – 2027
★महावतार रघुनंदन – 2029
★महावतार द्वारकाधीश – 2031
★महावतार गोकुलानंद – 2033
★महावतार कल्कि पार्ट 1 – 2035
★महावतार कल्कि पार्ट 2 – 2037

प्रोड्यूसर शिल्पा धवन ने खुशी जताते हुए कहा, "अब तो बस शुरुआत है, हमारी कहानियां जैसे परदे पर जिंदा हो जाएंगी, सोचकर ही जोश आ रहा है! तैयार हो जाइए एक दमदार और जबरदस्त सिनेमाई सफर के लिए!" होम्बले फिल्म्स की ओर से जारी एक ऑफिशियल बयान में स्पोक्सपर्सन द्वारा कहा गया है, "होम्बले फिल्म्स में हमारा मानना है कि कहानी कहने की ताकत समय और सीमाओं से परे होती है." यह भी कहा है कि "महावतार के जरिए हम भगवान विष्णु के पावन अवतारों को शानदार एनीमेशन में दिखाने जा रहे हैं. ये कोई आम फिल्म सीरीज नहीं है, बल्कि हमारी तरफ से भारत की आध्यात्मिक परंपरा को एक सच्ची श्रद्धांजलि है."

Advertisement

महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स सिर्फ फिल्मों तक ही नहीं रहेगा, बल्कि इसे कई प्लेटफॉर्म पर लोगों से जोड़ने की तैयारी हो रही है. कॉमिक्स, मजेदार वीडियो गेम, डिजिटल कहानियों और खास कलेक्शन आइटम्स के जरिए लोग इन प्राचीन कहानियों से नए और दिलचस्प तरीके से जुड़ पाएंगे. चाहे वो ग्राफिक किताबों के रूप में हों या ऐसे गेम्स जहां आप खुद कहानी का हिस्सा बन सकें और इस तरह से हर जगह महावतार की झलक मिलेगी. इसका मकसद एक ऐसा भावनाओं से भरा संसार बनाना है, जो आज के बच्चों, बड़ों यानी सभी को पसंद आए और भारत की आध्यात्मिक परंपरा को नए अंदाज में सबके सामने ला सके.

Advertisement

महावतार नरसिंह का डायरेक्शन अश्विन कुमार कर रहे हैं और इसे क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने प्रोड्यूस किया है. होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर ये साझेदारी एक भव्य सिनेमाई अनुभव को दर्शकों तक पहुंचाने की तैयारी में है. बेहद दमदार विजुअल्स, भारतीय संस्कृति की गहराई, शानदार मेकिंग और दिल को छू लेने वाली कहानी के साथ ये फिल्म 3D में और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज की जाएगी. महावतार नरसिंह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी प्रस्तुति है जो आज की पीढ़ी को भारत की प्राचीन विरासत से जोड़ने का काम करेगी. फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Sanjay Gaikwad के खिलाफ 'हल्ला बोल', विधानसभा के बाहर गरमाया उद्धव गुट | BREAKING NEWS