बिग बी बड़ा दिल दिखाओ: अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर मनसे ने लगाए ये पोस्टर, जानें पूरा मामला

2017 में बीएमसी ने अमिताभ बच्चन और पीछे की सोसाइटी को नोटिस देकर रोड के चौड़ीकरण को लेकर नोटिस भेजा था, लेकिन बात नहीं बनी थी. ये मामला दोबारा सुर्खियों में है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमिताभ बच्चन के घर के बाहर लगे पोस्टर
मुंबई:

एमएनएस पार्टी ने अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के मुंबई स्थित प्रतीक्षा बंगले के बाहर प्रदर्शन और बोर्ड लगाकर बड़ा दिल दिखाने की अपील की है.मनसे के मुताबिक- सड़क चौड़ीकरण में आड़े आ रहे प्रतीक्षा बंगले के कुछ हिस्से को तोड़ने में अमिताभ की तरफ से बीएमसी को सहयोग नहीं मिल रहा है, जबकि अगल-बगल की सोसाइटियां सहयोग के लिए तैयार हैं. मनसे ने अपील की है कि आप बिग बी हो तो इस काम में बड़ा दिल दिखाकर बीएमसी का सहयोग करें. जनता को रोज-रोज होने वाली इस तकलीफ से निजात दिलाएं.

बता दें कि मुंबई के जुहू स्थित अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा बंगले बाहर भी ये पोस्टर लगे दिख रहे हैं. इनमें लिखा है कि बिग बी शो बिग हार्ट. यहां के ज्ञानेश्वर रास्ते का जो चौड़ीकरण हो रहा है, उसके लिए अमिताभ बच्चन अपना बड़ा दिल दिखाते हुए इजाजत दें. बीएमसी इस रोड को चौड़ी करना चाहता है, जिसके लिए अमिताभ बच्चन को बीएमसी की ओर से नोटिस भेजा जा चुका है. 2017 में बीएमसी ने अमिताभ बच्चन और पीछे की सोसाइटी को नोटिस देकर रोड के चौड़ीकरण को लेकर नोटिस भेजा था, लेकिन बात नहीं बनी.  प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा कि अमिताभ बच्चन सदी के महानायक है, उन्हें बड़ा दिल दिखाना चाहिए. महानगरपालिका से भी बात हुई है, उन्होंने 8 दिन में इस मामले में कार्रवाई की बात कही है. अगर ये काम नहीं होता है तो हम अपना आंदोलन तेज करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- ये सड़क 45 फीट चौड़ी है. बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए इसे चौड़ा करके 60 फीट करने की बात की जा रही है. रोज-रोज ट्रैफिक की वजह से यहां जाम लगता है. लोगों को काफी समस्या होती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस के निशाने पर अब NATO के ठिकाने, क्या है Vladimir Putin का अगला प्लैन?
Topics mentioned in this article