आमिर खान के बेटे जुनैद खान का बिहाइंड द सीन वीडियो वायरल, देखें सेट पर कैसा बर्ताव करता था ये स्टार किड

महाराज फिल्म की शूटिंग कैसे हुई. इसके स्क्रीन पर उतारने के पीछे कितनी मेहनत और मशक्कत लगी ये देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराजा फिल्म का बिहाइंड द सीन वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स पर आई महाराज मूवी रिलीज से पहले काफी कंट्रोवर्सीज का शिकार रही. मूवी में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जयदीप अहलावत लीड रोल में दिखाई दिए. एक सच्ची घटना पर बेस्ड इस मूवी को रिलीज से पहले ही रोक लगाने की अदालती कार्रवाई से गुजरना पड़ा. हालांकि रिलीज के बाद से ही मूवी मिक्स रिव्यू हासिल कर रही है. मूवी की कहानी और एक्टिंग तो खूब तारीफें बटोर रही है. लेकिन डायरेक्शन के लेवल पर फिल्म कमजोर मानी जा रही है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर फिल्म के बिहाइंड द सीन वीडियो रिलीज किए हैं.

कास्ट की मेहनत

इन बिहाइंड द सीन वीडियोज में महाराज फिल्म से जुड़ी पूरी कास्ट की मेहनत साफ दिखाई दे रही है. किस तरह फिल्म के लिए सेट तैयार किए गए. अपने किरदार के गेटअप में ढलने के लिए किस तरह से जुनैद खान और जयदीप अहलावत तैयार हुए. ये सब आप इस वीडियो में देख सकते हैं. रोल के लिए खुद को फिट बनाए रखने के लिए दोनों सितारों ने खूब वर्जिश की जो इस बिहाइंड द सीन वीडियो में दिखाई देता है. फिल्म में वैसे तो जुनैद खान और जयदीप अहलावत एक दूसरे के आमने सामने हैं लेकिन पर्दे के पीछ दोनों अच्छे दोस्त बन कर रहे. शरवरी वाघ का भी दोस्ताना रवैया दिखाई देता रहा.

सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म

फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर बेस्ड बताई जा रही है. जो महाराज जदुनाथ नाम के गॉड मैन और करसन नाम के पत्रकार के इर्दगिर्द घूमती है. जयदीप अहलावत ऐसे गॉड मैन बने हैं जिनके नाम पर युवतियां समर्पित होती हैं और फिर वो उनका गलत फायदा उठाते हैं. जुनैद की सगाई किशोरी नाम की युवती से होती है. वो भी इस गॉडमैन में गहरी आस्था रखती है. महाराज उसका भी गलत इस्तेमाल करता है. इस बात पर उसका करसन के साथ अपना रिश्ता खत्म हो जाता है. महाराज की सच्चाई जान और अपने प्यार को खोने के दुख में किशोरी जान दे देती है. उसके बाद करसन इस पूरे मामले को उजागर करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CM Yogi पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, UP Cabinet ने किया महाकुंभ में स्‍नान