इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में लगभग हर प्रकार की फिल्में बनाई जाती हैं. कुछ जानवरों से इंस्पायर्ड फिल्में भी होती हैं. इसी तरह से नाग-नागिन को लेकर भी बॉलीवुड में कई फिल्में बनाई गई हैं. इनमें श्रीदेवी से लेकर रेखा, मल्लिका शेरावत जैसे एक्टर एक्ट्रेस नाग नागिन के रोल में नजर आ चुके हैं. आने वाले समय में कार्तिक आर्यन भी इस तरह का किरदार निभाने जा रहे हैं. हिंदू धर्म में नाग की पूजा की जाती है और हर साल नाग पंचमी का त्योहार भी मनाया जाता है, जो सावन मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को आता है. इस बार नाग पंचमी 29 जुलाई को मनाई जाएगी.
नाग पंचमी का त्योहार कैसे मनाया जाता है?
नाग पंचमी के दिन भक्त नाग देवता की पूजा करते हैं. उन्हें दूध चढ़ाया जाता है और घरों के दरवाजों पर गोबर से सांप की आकृति बनाई जाती है. यह त्योहार नागों के प्रति सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है.
नाग पंचमी की पूजा कैसे की जाती है?
इसके लिए सबसे पहले नाग देवता की कोई मूर्ति या फोटो पूजा के स्थान पर रखें. नाग देवता को जल, दूध, हल्दी, रोली, चावल, फूल और मिठाई चढ़ाएं. इसके बाद दीपक जलाकर आरती करें. इस दिन कुछ लोग तो नागों की बांबी यानी बिल में भी दूध चढ़ाते हैं. घर के मेन गेट पर दोनों तरफ गोबर से सांप की आकृति बनाई जाती है और उसकी पूजा की जाती है.
फिल्मों में भी खूब नजर आएं नाग-नागिन
इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं बड़े पर्दे पर नाग नागिन का रोल निभाने वाले कलाकारों के बारे में.
श्रीदेवी- 1986 में आई फिल्म नगीना में श्रीदेवी ने नागिन की भूमिका निभाई थीं, उनका गाना मैं तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरा आज भी पॉपुलर है.
रेखा- बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा 1976 में फिल्म नागिन और 1990 में फिल्म शेषनाग में नागिन के किरदार में नजर आ चुकी हैं.
जितेंद्र- बॉलीवुड के सुपरस्टार जितेंद्र रेखा के साथ नागिन और शेषनाग फिल्म में नजर आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने नाग का किरदार निभाया था.
रीना रॉय- बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय भी बड़े पर्दे पर नागिन का किरदार निभा चुकी हैं. वह 1976 में आई नागिन फिल्म में रेखा और जितेंद्र के साथ नजर आई थीं.
अरमान कोहली- बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली इच्छाधारी नाग के रूप में फिल्म जानी दुश्मन में नजर आ चुके हैं, यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार, सनी देओल, सोनू निगम और सुनील शेट्टी जैसे एक्टर भी थे.
मनीषा कोइराला- अपनी खूबसूरत स्माइल से लोगों का दिल जीतने वाली मनीषा कोइराला भी जानी दुश्मन फिल्म में नागिन का रोल निभा चुकी हैं.
मल्लिका शेरावत- बॉलीवुड की सिजलिंग एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत हिस्स फिल्म में नागिन का किरदार निभा चुकी हैं. ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी, हालांकि यह फिल्म बॉलीवुड पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी.
नितीश भारद्वाज- बॉलीवुड एक्टर नितीश भारद्वाज फिल्म नाचे नागिन गली गली में नाग के रोल में नजर आ चुके हैं.
कार्तिक आर्यन- यंग जनरेशन के फेवरेट एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म नागजिला में इच्छाधारी नाग का किरदार निभाएंगे, इस फिल्म का डायरेक्शन करण जौहर कर रहे हैं.