माधुरी दीक्षित 'फेम गेम' के बाद ‘माजा मा’ में आएंगी नजर, मां-बेटे के रिश्ते पर बेस्ड है फिल्म

माधुरी दीक्षित ने फेम गेम के बाद अपनी अगली प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है. उनकी अगली फिल्म है माजा मां.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
माधुरी अगली फिल्म में मां के रोल में दिखेंगी
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित ने फेम गेम के बाद अपनी अगली प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है. उनकी अगली फिल्म है माजा मां. फिल्म का डिजिटल रिलीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा. माधुरी निस्संदेह हिंदी फिल्म उद्योग में सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं. कई दशकों तक अपनी एक्टिंग, अट्रैक्शन, और मुस्कान से फैंस के दिलों पर राज किया है. उन्होंने हाल ही में अपने डिजिटल डेब्यू से सुर्खियां बटोरीं. द फेम गेम वेब सीरीज में वह लीड रोल में थीं. 

अब वह आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित अगली फिल्म में काम करने जा रही हैं. माजा मां बड़ौदा की कहानी दिखाई जाएगी. यह एक प्यार करने वाली मां की कहानी है, जो अनजाने में अपने बेटे की शादी की प्लानिंग में  बाधा बन जाती है और सामाजिक मानदंडों का विरोध करती है. 

फिल्म का निर्माण लियो मीडिया कलेक्टिव और अमृतपाल सिंह बिंद्रा करेंगे. इसे सुमित बथेजा ने लिखा है. माधुरी के अलावा फिल्म में गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, शीबा चड्ढा, रजित कपूर और सिमोन सिंह जैसे एक्टर्स होंगे.

Advertisement

हाल ही में माधुरी ने अपनी अगली प्रोजेक्ट की घोषणा की है. वह पीले रंग की ब्राइट साड़ी में नजर आईं. बंदिश बैंडिट्स फेम ऋत्विक और बरखा भी साथ दिखे. 

Advertisement

इसे भी देखें :आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Congress Party वक्फ बिल के खिलाफ तो Rahul Gandhi ने चर्चा में भाग क्यों नहीं लिया?