33 साल पुरानी इस फिल्म की शूटिंग के बाद सीधे फंक्शन में चली गई थीं माधुरी दीक्षित, उन्हीं कपड़ों में लिया अवॉर्ड, वीडियो वायरल

माधुरी दीक्षित अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्हें अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड भी मिले हैं. एक बार तो वो फिल्म के सेट से ही सीधे अवॉर्ड लेने के लिए चली गई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Madhuri Dixit Video साजन फिल्म की शूटिंग के बाद सीधे फंक्शन में चली गई थीं माधुरी दीक्षित
नई दिल्ली:

Madhuri Dixit Video: माधुरी दीक्षित 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम तो किया ही है साथ ही उनकी फिल्में सुपरहिट भी रही हैं. माधुरी की खास बात ये है कि वो अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और फैंस का दिल जीत रही हैं. माधुरी दीक्षित की फिल्म साजन सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी को एक अवॉर्ड फंक्शन में जाना था तो वो उन्हीं कपड़ों में पहुंच गई थीं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

माधुरी का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जितेंद्र बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड की अनाउंसमेंट करते हैं. जिसके बाद माधुरी स्टेज पर जाती हैं. वो उस समय साजन फिल्म के लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने पिंक और ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. माधुरी दीक्षित के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

एक यूजर ने लिखा- पहले रियल अवॉर्ड मिलते थए और अब खरीदते हैं. एक ने लिखा- माधुरी ने बॉलीवुड में अपना खूब जलवा दिखाया है. एक ने लिखा- पहले कितने सही कपड़े पहनती थीं ये और अब तौबा-तौबा. एक ने लिखा- माधुरी दीक्षित बेस्ट एक्ट्रेस हैं.

माधुरी दीक्षित की फिल्म साजन की बात करें तो इसमें माधुरी के साथ संजय दत्त और सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे. 1991 में आई इस फिल्म को लॉरेंस डिसूजा ने डायरेक्ट किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित की दिवाली के मौके पर भूल भुलैया 3 रिलीज हुई है. इस हॉरर फिल्म में माधुरी का कैमियो है मगर उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया है. ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन को पीछे छोड़ दिया है.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: झील से पानी आएगा... तो कहां जाएगा | Uttarakhand Floods5 Ki Baat
Topics mentioned in this article