जब माधुरी दीक्षित ने अवॉर्ड शो में पहना साजन फिल्म का कॉस्ट्यूम, 33 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल

माधुरी दीक्षित का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अवॉर्ड शो में स्टेज पर जाते जाते माधुरी ने अपनी स्माइल से सभी का दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब माधुरी दीक्षित ने अवॉर्ड शो में पहना साजन फिल्म का कॉस्ट्यूम, 33 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल
माधुरी दीक्षित का पुराना वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

जहां एवरग्रीन ब्यूटीज और 90 के दशक की खूबसूरत अदाकारों के बारे में बात होती है माधुरी दीक्षित का नाम जरूर लिया जाता है. आज हम आपको इसी एक्ट्रेस का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप कहेंगे कि इनके बारे में जो भी कहा जाता है ठीक ही कहा जाता है. कोई इनका दीवाना कैसे ना हो, क्यूट स्माइल और सादा अंदाज यही उनकी यूएसपी रही और आज भी लोग उन्हें पसंद करते हैं. ये वीडियो 1991 के फिल्म फेयर अवॉर्ड्स का है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि जीतेंद्र स्टेज से माधुरी का नाम अनाउंस करते हैं और अपना नाम सुनकर माधुरी मुस्कुराती हुईं अपने बाल संभालती हुईं स्टेज पर पहुंचती हैं.

माधुरी को अपनी फिल्म 'दिल' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. नाम सुनने के बाद से स्टेज तक पहुंचने तक माधुरी के कई क्लोज अप दिखाए गए जिन्हें देखकर नजरें हटाना मुश्किल है. माधुरी वीडियो में पिंक और ग्रीन कलर के सूट में नजर आईं. इसके साथ उनके गोल्डन ईयर रिंग्स और बिंदी इस लुक को और खास बना रही थीं. माधुरी को यूं देखकर उनकी कई फिल्मों की याद आ गई. हालांकि कुछ फैन्स ऐसे थे जिन्हें साजन याद आने लगी.

Advertisement

फैन्स ने किए तारीफों भरे कमेंट

एक फैन ने लिखा, माधुरी ने वही सूट पहना जो साजन फिल्म के 'बहुत प्यार करते हैं तुमसे सनम' गाने में पहना था. बिना शो ऑफ का वो दौर कितना अच्छा था. एक ने लिखा, इनकी स्माइल कितनी प्यारी है. ट्रू इंडियन ब्यूटी. एक ने लिखा, कितनी मासूम लग रही हैं माधुरी. एक ने लिखा, शायद जब ये अवॉर्ड शो हुआ तब माधुरी साजन फिल्म की शूटिंग कर रही होंगी इसलिए इस लुक में दिख रही हैं. एक बोला, जब भी माधुरी मैम को देखता हूं मेरा दिल पिघल जाता है. एक ने जीतेंद्र की तारीफ की और बोला, जीतू जी बड़े कमाल लग रहे हैं. एक ने लिखा, इन्हें यूं ही सुपरस्टार नहीं कहा जाता.

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Terrorists पर कार्रवाई जारी, अब तक 10 आतंकियों के घर धमाकों में उड़ाए गए