37 साल पुराने अपने आइकॉनिक गाने में इस स्टार किड को देखना चाहती हैं माधुरी दीक्षित, बोलीं- उसका डांस अच्छा है

एक दो तीन 1988 की फिल्म तेजाब में था जो माधुरी की हिट फिल्म थी. एन चंद्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनिल कपूर ने माधुरी के साथ काम किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन दोबारा जगा सकता है माधुरी जैसा जादू?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने आईकॉनिक गाने 'एक दो तीन' को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि अगर इस हिट गाने का रीमेक बनाया जाता है तो कौन उनका जैसा जादू दोबारा स्क्रीन पर ला सकता है. माधुरी ने एक स्टार किड का नाम लिया और आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने किसका नाम लिया होगा. माधुरी ने जिसका नाम लिया उस एक्ट्रेस का एक स्पेशल सॉन्ग इन दिनों काफी पसंद भी किया जा रहा है. ये गाना है 'उई अम्मा' और एक्ट्रेस हैं राशा थडानी.

रवीना टंडन की बेटी राशा ने अमन देवगन के साथ फिल्म आजाद में डेब्यू किया था. राशा को उनकी एक्टिंग के लिए सराहा गया. हालांकि फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट रहा उनका एक डांस नंबर 'उई अम्मा'. इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

हाल ही में IIFA ग्रीन कार्पेट पर बात करते हुए माधुरी ने राशा की तारीफ करते हुए कहा, "सबसे कम उम्र की लड़कियों में मुझे राशा थडानी पसंद हैं. उनका डांस बहुत ही शानदार है." जब उनसे पूछा गया कि अगर आज उनके मशहूर गाने एक दो तीन का रीमेक बनाया जाए तो उनके हिसाब से कौन सा गाना उनके गाने के साथ जस्टिस कर सकता है तो उन्होंने तुरंत राशा का नाम लिया.

1988 में आया था ये गाना

एक दो तीन 1988 की फिल्म तेजाब में था जो माधुरी की हिट फिल्म थी. एन चंद्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनिल कपूर ने माधुरी के साथ काम किया था. लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने फिल्म के लिए म्यूजिक तैयार किया था. इस गाने को टाइगर श्रॉफ की बागी 2 के लिए रीमेक किया गया था और जैकलीन फर्नांडीज को नए वर्जन में दिखाया गया था जिसे श्रेया घोषाल ने गाया था. इस गाने को अमीषा पटेल की देसी मैजिक के लिए भी रीक्रिएट किया गया था. दोनों वर्जन 2018 में रिलीज हुए.

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: जंतर मंतर से KD कैंपस के टीचर का बड़ा ऐलान | SSC Student Protest | NDTV India