माधुरी दीक्षित की वो तीन तस्वीरें, जो शर्तिया आपने देखी नहीं होंगी

रेडिट पर बॉली ब्लाइंड्स एंड गॉसिप नाम के हैंडल ने ये तीन पिक्स शेयर की हैं. जो बेहद खास दिखाई देती हैं. इनमें से एक तस्वीर में माधुरी दीक्षित के चेहरे पर बहुत क्रिएटिव तरीके से लाइट पड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
माधुरी दीक्षित की अनदेखी तीन तस्वीरें
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित ने कई सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है. उनके डांसिंग स्टाइल का कोई तोड़ आज तक नहीं मिला है. और, उनकी स्माइल के क्या कहने, जिसने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया हुआ था. जिस दौर में माधुरी दीक्षित अपने करियर के पीक पर थीं उस दौर में सोशल मीडिया नहीं हुआ करता था. वो जमाना पोस्टकार्ड का था. जब अपने फेवरेट सितारों की तस्वीरें पोस्टकार्ड फॉर्म में या पोस्टर फॉर्म में घरों में लगाई जाती थीं या किताबों के पन्नों में छुपा ली जाती थीं. माधुरी दीक्षित के उस दौर में बहुत खूबसूरत पोस्टकार्ड मिला करते थे. नब्बे के दौर के माधुरी दीक्षित फैन हैं तो आपने भी जरूर कुछ पोस्टकार्ड रखे होंगे. पर, शर्त के साथ कह सकते हैं कि माधुरी दीक्षित के डाई हार्ड फैन होने के बावजूद ये तीन दिलकश तस्वीरें आपने नहीं देखी होंगी.

ऐसी हैं अनसीन तस्वीरें

रेडिट पर बॉली ब्लाइंड्स एंड गॉसिप नाम के हैंडल ने ये तीन पिक्स शेयर की हैं. जो बेहद खास दिखाई देती हैं. इनमें से एक तस्वीर में माधुरी दीक्षित के चेहरे पर बहुत क्रिएटिव तरीके से लाइट पड़ रही है. इस लिट में वो खुद पूरी ब्लैक एंड व्हाइट दिख रही हैं. लेकिन उनकी खूबसूरत आंखें, प्यारी सी स्माइल और दमकती हुई बिंदिया साफ दिखाई दे रही है. दूसरी तस्वीर में वो लहंगा चोली पहनकर पानी में लेटी हैं. इस तस्वीर में वो खुद किसी जलपरी से कम नहीं दिख रही हैं. और, तीसरी तस्वी में वो एक पोल को पकड़ कर खड़ी हैं. पोल को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो शायद विदेशी स्ट्रीट हैं जहां माधुरी दीक्षित पूरी तरह से देसी स्टाइल में फोटो क्लिक करवा रही हैं. इस पिक में वो बैक लेस ड्रेस पहनी हैं.

What is ''THE'' Madhuri Dixit picture?
byu/pikapika0007 inBollyBlindsNGossip

स्टनिंग पिक

इन तीन तस्वीरों को देखकर माधुरी दीक्षित के फैन्स कुछ और खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पहली और दूसरी पिक बेहद स्टनिंग है. एक यूजर ने लिखा कि वो सबसे खूबसूरत इंडियन वूमेन लगती हैं. कुछ यूजर्स ने अलग अलग पोस्टर शेयर कर बताया है कि उनके घर में कौन सा पोस्टर लगा हुआ होता था.

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj