माधुरी दीक्षित आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. उनकी फिल्में हमेशा से शानदार रही हैं. माधुरी दीक्षित को रोमांस करता देख उनके फैंस बहुत खुश हो जाते हैं. मगर जब एक्ट्रेस शादी के बाद बॉलीवुड छोड़कर चली गई थीं तो उनके फैंस का दिल टूट गया था. शादी के कई सालों बाद माधुरी ने वापसी की और वो अभी भी छाई हुई हैं. माधुरी की शादी डॉक्टर नेने से हुई थी. बॉलीवुड से रहीं माधुरी भी फिल्मों की तरह रोमांस करना चाहती थीं मगर उनकी सारी उम्मीदों पर डॉक्टर नेने ने पानी फेर दिया था. इस बारे में उन्होंने खुद एक बार खुलासा किया था.
माधुरी का प्लान हो गया था चौपट
माधुरी एक चैट शो में गई थीं जहां पर उन्होंने ये मजेदार किस्सा फैंस को सुनाया था. माधुरी ने कहा था- एक बार मैं घर पर थी तो मैंने सोचा क्यों ना जैसे फिल्मों में होता है सीरियल्स में होता है वो पायल पहनी है और छन छन कर रही है. फिर वो हीरो सुन लेता है और आता है देखता है कोई सुंदर सी लड़की है. फिर वो शरमा के वहां से चली जाती है. उस तरह की चीजें. वो चीजें मेरे दिमाग में थीं. मैंने कहा ये बहुत रोमांटिक रहेगा मैं पायल पहन लेती हूं. जानबूझकर जहां कमरे में वो काम कर रहे थे वहां पर मैं छन-छन करते जाती हूं. पूरे कमरे में छन-छन करके घूमती हूं. लेकिन वो देख ही नहीं रहे थे क्या हो रहा है.
इस तरह किया रिएक्ट
माधुरी ने आगे कहा- बहुत देर बाद आवाज आई कि तुम क्या कर रही हो इतना शोर क्यों है. जब भी तुम चल रही हो. इसे उतार दो. मैं फोकस करने की कोशिश कर रहा हूं. जब मेरा जो रोमांटिक मूड था वो चला गया. मैंने कहा चलो उतारो इसे. बता दें माधुरी दीक्षित और डॉक्टर नेने साल 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे उनके दो बेटे भी हैं.