माधुरी दीक्षित ने बेटे अरिन और रयान संग शेयर की PICS, फैंस की टिक गई नजरें

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने बेटे रयान (Ryan Nene) और अरिन नेने (Arin Nene) संग तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ एक खूबसूरत नोट भी शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
माधुरी दीक्षित ने शेयर की बेटों की तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
माधुरी दीक्षित ने बेटों संग शेयर की अनदेखी तस्वीरें
हैंडसम हंक हो गए हैं माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन और रयान नेने
बेटे अरिन और रयान नेने के साथ माधुरी दीक्षित की स्पेशल तस्वीर
नई दिल्ली:

Madhuri Dixit Pics With Son Arin And Ryan Nene: माधुरी दीक्षित अक्सर अपने बेटे रयान और अरिन नेने संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने उच्च शिक्षा के लिए घर छोड़ने से पहले अपने दोनों बेटों अरिन और रयान के लिए एक स्पेशल नोट के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिन्हें फैंस का प्यार मिल रहा है. वहीं दोनों की तस्वीरें देख फैंस रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी फैमिली को सुपर्ब बताते दिख रहे हैं. इसके सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. 

माधुरी दीक्षित ने अपने बेटों के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें पहली में मां और बेटे कैमरे के लिए पोज़ देते हुए अपनी प्यारी मुस्कान बिखेर रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में, माधुरी खूब हंसती हुई नजर आ रही हैं. वहीं दोनों बेटे कैमरे की तरफ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "माई बॉयज़. हार्ट इमोजी. आप इतनी जल्दी कॉलेज में कैसे हो सकते हैं! समय कहां चला गया है? फिर भी, मैं आपके एडवेंचर भरे और खुद का बेस्ट वर्जन को देखने के लिए एक्साइटेड हूं. मैं हमेशा आपसे प्यार करती हूं और हर समय आपको याद करूंगी.  आप दोनों के बिना घर पहले जैसा नहीं रहेगा."

Advertisement

गौरतलब है कुछ महीने पहले ही माधुरी के छोटे बेटे रयान ने हाई स्कूल से ग्रेजुएशन किया है. इसके चलते एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Asaduddin Owaisi | Uttarakhand Weather Update | Rekha Gupta | Murshidabad Violence