माधुरी की छोड़ी इन फिल्मों ने बॉलीवुड की 4 एक्ट्रेसेस को कराया फर्श से अर्श तक का सफर, रातोंरात बन गईं सुपरस्टार

माधुरी दीक्षित अपने दौर की नंबर 1 एक्ट्रेस थीं. ऐसे में टाइम की कमी के चलते उन्होंने कई फिल्मों को करने से मना कर दिया था. इस बात का फायदा दूसरी एक्ट्रेसेस को हुआ और ये अभिनेत्रियां माधुरी की ठुकराई फिल्मों से स्टार बन गईं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
माधुरी दीक्षित ने ठुकरा दिए थे इस सुपरहिट फिल्म के ऑफर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का नाम आज भी टॉप एक्ट्रेसेस में गिना जाता है. वहीं 90 के दशक में तो उनकी गिनती हाइएस्ट पेड आर्टिस्ट में थी. फिल्म ‘हम आपके हैं कौन' के लिए माधुरी दीक्षित ने सलमान खान से अधिक फीस ली थी. उस दौर में आलम ये था कि माधुरी को एक साथ कई फिल्में ऑफर होती थी. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर माधुरी के आगे-पीछे चक्कर काटा करते थे. एक साथ कई फिल्में ऑफर होने की वजह से माधुरी उनमें से कुछ चुनिंदा फिल्मों को ही कर पाती थीं. माधुरी ने अच्छी स्क्रिप्ट होने के बावजूद कई फिल्मों को करने से इंकार कर दिया, क्योंकि उस वक्त वह दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. ऐसे में ये फिल्में दूसरी एक्ट्रेसेस की झोली में चली गईं, जो उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में शामिल हुईं. आइए ऐसी फिल्मों की लिस्ट पर नजर डालते हैं.

दामिनी

1993 में रिलीज हुई सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि स्टारर फिल्म दामिनी पहले माधुरी दीक्षित को ऑफर हुई थी. लेकिन डेट न होने की वजह से माधुरी इस फिल्म को नहीं कर पाई थीं. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसी ने मीनाक्षी को स्टार बना दिया.

1942 ए लव स्टोरी

Photo Credit: Instagram/ @m_koirala

अनिल कपूर, मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ की इस फिल्म में लीड रोल के लिए पहले माधुरी दीक्षित को अप्रोच किया गया था, लेकिन उस समय दूसरी फिल्मों की शूटिंग में बिजी होने के कारण माधुरी उस फिल्म को नहीं कर पाई थी. फिल्म कितनी बड़ी हिट थी, आज ये जगजाहिर है और इसी फिल्म ने मनीषा कोइराला की किस्मत पलट दी थी.

बाजीगर

शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी की फिल्म बाजीगर के लिए पहले मेकर्स माधुरी दीक्षित को साइन करना चाहते थे. फिल्म में उन्हें शिल्पा शेट्टी वाला रोल ऑफर हुआ था, लेकिन माधुरी साइड रोल नहीं करना चाहती थीं.

हम दिल दे चुके सनम

Photo Credit: AFP

सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम' के लिए भी पहले माधुरी दीक्षित को साइन किया जाना था, लेकिन डेट की वजह से वह इस फिल्म को नहीं कर पाईं. बाद में ऐश्वर्या ने ये फिल्म की और इस सुपरहिट फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का अवार्ड भी मिला.

रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के नेतृत्व के सामने कौन है सबसे बड़ी चुनौती ? जानें Party Politics में