माधुरी दीक्षित ने 'टिप टिप बरसा पानी' और रवीना टंडन ने 'धक-धक करने लगा' पर किया जोरदार डांस- देखें Video

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और रवीना टंडन (Raveena Tandon)
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) दोनों ही एक्ट्रेस अपनी अदाकारी के साथ-साथ जबरदस्त डांस के लिए जानी जाती हैं. लेकिन बहुत कम ही ऐसा मौका आता है जब दोनों एक्ट्रेस एक ही मंच पर नजर आती हैं. लेकिन दर्शकों के लिए खास बात रही है कि इस बार माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन ना सिर्फ एक साथ नजर आईं बल्कि एक दूसरे के गानों पर जबरदस्त डांसिंग मूव्स से धमाल भी मचा दिया. डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) को इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले माधुरी 'टिप टिप बरसा पानी' सॉन्ग पर डांस करती हैं और बाद में रवीना 'धक-धक करने लगा' सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं. दोनों एक्ट्रेस ने एक दूसरे के गानों पर डांस कर समां बांध दिया. रवीना टंडन ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है.

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इस दौरान ब्लू कलर की ड्रेस में तो वहीं रवीना टंडन (Raveena Tandon) पीले कलर के ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. दोनों के इस शानदार डांस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. रवीना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा: "मेरी फेवरेट माधुरी दीक्षित के साथ मैंने बीते सप्ताह खूब मस्ती की. हमेशा उनके साथ शूटिंग करना खुशनुमा होता है."
 

Featured Video Of The Day
Farmers Protest: Rakesh Tikait Aligarh Police को चकमा देकर भाग निकले