90 के दशक में माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर पर भारी पड़ी थी ये बच्ची, बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था तहलका, 1 साल में दी थी 8 सुपरहिट फिल्में

आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 90 के दौर में अपनी एक्टिंग और लुक्स से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और एक दो नहीं एक साल में आठ सुपरहिट फिल्में दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Raveena Tondon Childhood Photo: 90's की इस हीरोइन ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था तहलका
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में 90 के दौर की बात ही कुछ और थी, इसमें एक से बढ़कर एक एक्टर और एक्ट्रेस हुआ करते थे और आज भी इन सेलिब्रिटीज ने अपने लेगसी को बरकरार रखा हैं. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस है ये जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही बड़े पर्दे पर ऐसा जलवा बिखेरा कि 90s के सभी सितारों को पछाड़ दिया और इस एक्ट्रेस ने एक साल में 8 सुपर हिट फिल्में दी, आज 50 की उम्र पार करने के बाद भी उनकी खूबसूरती और जिंदादिली का कोई जवाब नहीं हैं और आज भी वह अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं.

1 साल में आठ सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस

आज जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात हम कर रहे हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में की और अपनी पहली ही फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उखाड़ दिया और उसके बाद कभी पीछे पलट कर नहीं देखा. इन्होंने गोविंदा, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन जैसे कई स्टार्स के साथ काम किया हैं और 1 साल में एक दो नहीं बल्कि 8 सुपरहिट फिल्में दी. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की डीवा रवीना टंडन की, जिन्होंने 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके साथ सलमान खान नजर आए थे. यह फिल्म एक एवरेज फिल्म रही थी, लेकिन इसके बाद 1994 में रवीना टंडन ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कब्जा जमाया कि उस समय उन्होंने 8 बैक टू बैक सुपर हिट फिल्में दी. इसमें अंदाज अपना अपना, लाडला, मोहरा, आतिश, इम्तिहान, दिलवाले, जमाना दीवाना और परंपरा जैसी फिल्में शामिल हैं.

90 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

रवीना टंडन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अपने 33 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और इसमें से ज्यादातर फिल्में हिट और सुपर हिट रही है. आज भी रवीना टंडन की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं हैं और वो बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. रवीना टंडन अभी भी बड़े पर्दे पर खूब एक्टिव रहती हैं, वह हमेशा बॉलीवुड पार्टी में स्पॉट की जाती है इसके अलावा वह जल्द ही वेलकम टू द जंगल फिल्म में नजर आएंगी. कुछ समय पहले रवीना टंडन साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में भी नजर आई थीं, वह वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग में भी काम कर चुकी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने
Topics mentioned in this article