माधुरी दीक्षित ने संजय कपूर, बादशाह और मानव कौल के साथ 'अंखियां मिलाऊं' पर किया डांस, वायरल हुआ Video

माधुरी दीक्षित का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे संजय कपूर, बादशाह, मानव कौल और अर्जुन बिजलानी के साथ अपने फेमस गाने 'अंखियां मिलाऊं' पर डांस करती हुए नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
माधुरी दीक्षित का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित की अदाओं के लोग आज भी दीवाने हैं और शायद यही वजह है कि उनका कोई भी पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो जाता है. माधुरी दीक्षित का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे संजय कपूर, बादशाह, मानव कौल और अर्जुन बिजलानी के साथ अपने फेमस गाने 'अंखियां मिलाऊं' पर डांस करती हुए नजर आ रही हैं. डांस दीवाने के सेट पर ये सभी लोग फुल ऑन अंदाज में मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि माधुरी दीक्षित सभी मेल स्टार्स के बीच में हैं. गाना बजते ही एक्ट्रेस अपनी आंखों से जबरदस्त एक्सप्रेशन देने लगती हैं. इसके बाद उनके-आस मौजूद संजय कपूर, बादशाह, मानव कौल और अर्जुन बिजलानी भी डांस में एक्ट्रेस का साथ देते हैं. इस दौरान फ्लोरल प्रिंट के ब्लू लहंगे में माधुरी दीक्षित की खूबसूरती देखते ही बन रही है. बता दें, इस गाने के ओरिजिनल वर्जन में माधुरी दीक्षित और संजय कपूर नजर आए थे. ऐसे में इतने दिनों के बाद दोनों को एक साथ देखकर फैन्स को भी बहुत खुशी हो रही है. 

Advertisement

बात करें माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में वे 'फेम गेम' में दिखाई दी हैं. फेम गेम के जरिए माधुरी ने ओटीटी पर अपना डिजिटल डेब्यू किया है. इसमें लोगों को माधुरी की परफॉरमेंस बहुत पसंद आ रही है. गौरतलब है कि इससे पहले एक्ट्रेस को करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में देखा गया था. 

Advertisement

ये भी देखें: दीपिका और रणवीर बेंगलुरु से लौटे, दोनों व्‍हाइट आउटफिट में आए नजर

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vs PM Modi: Pakistan पर Operation Sindoor को लेकर Rahul और PM Modi का वार-पलटवार